रांची (विशेष संवाददाता). डीएसपीएमयू का नाम बदल कर वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय करने की मांग के बाद अब रांची विश्वविद्यालय का भी नाम बदल कर पद्मश्री डॉ राम दयाल मुंडा विश्वविद्यालय करने के मुद्दे पर आंदोलन तेज कर दिया गया है. मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर अबुआ अधिकार मंच ने रांची विवि मुख्यालय में कुलपति कार्यालय कक्ष को लगभग तीन घंटे तक घेरे रखा व धरना-प्रदर्शन किया. अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में मंच के सदस्य व विद्यार्थी हाथों में तख्तियां लिये हुए थे. सभी कुलपति से वार्ता के लिए अड़े हुए थे. लेकिन कुलपति उस समय रिम्स जीबी की बैठक में शामिल होने गये थे. कुलपति को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने विवि मुख्यालय में मौजूद छह अधिकारियों की टीम बना कर आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए भेजा. इनमें रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहु, वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार, सीसीडीसी डॉ पीके झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार व ओएससी अरुण कुमार शामिल थे. मंच ने अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा. इसमें नामकरण के अलावा मुख्य मांगों में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की. मंच ने विवि प्रशासन से पीजी एवं अन्य कॉलेजों में इंटरनेट सुविधा, नयी शिक्षा नीति के तहत पुस्तकें व शिक्षकों की व्यवस्था करने, मुख्यालय में प्रतीक्षालय एवं शौचालय बनाने, डीएसडब्ल्यू सेक्शन में वाटर प्यूरीफायर लगाने, यूजी तथा पीजी का सत्र समय सीमा के अंदर पूरा करने, सेंट्रल लाइब्रेरी को रात 10 बजे तक खोलने, पीजी आर्ट्स ब्लॉक में कैंटीन खोलने, जिम की समय सारणी में बदलाव करने की मांग की. इसके अलावा टेंडर प्रक्रिया से हो रहे कार्यों की गुणवत्ता देखने व कॉलेजों में परीक्षा के समय कक्षाएं स्थगित नहीं करने की भी मांग की. मौके पर विपिन कुमार यादव, विशाल कुमार यादव, सुमित, गौरव, मंजीत, आकाश नयन, प्रभात महतो, नीरज यादव, सैफी, रोशन कुमार, प्रतीक चौधरी, वशिष्ठ राज गुप्ता, गौतम राणा, विक्रम, संतोष, गुंचा कमर, रूफी प्रवीण, ईशा गुप्ता, मनस्वी जयसवाल, मनु कुमारी, दिवाकर, अर्जुन महतो, आकाश टेटे, शैलेश एक्का, अजीत उरांव, अनुज मुंडा, अंतरा आकृति, नीति सिंह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें