झारखंड में डेंगू पर लगेगा लगाम, रिम्स में क्लीनिकल ट्रायल शुरू, 20 को लगा टीका

डेंगू की वैक्सीन ‘डेंगीऑल’ के क्लीनिकल ट्रायल की पूरी जिम्मेदारी रिम्स के पीएसएम विभाग को दी गयी है. विभाग के डॉ मिथलेश इसकी अगुआई कर रहे हैं.

By Sameer Oraon | September 29, 2024 10:00 AM
an image

Dengue Vaccine, रांची : इंडियन मेडिकल रिसर्च सेंटर(आइसीएमआर) और ‘पैनेशिया बायोटेक’ के सहयोग से तैयार स्वदेशी डेंगू वैक्सीन ‘डेंगीऑल’ का क्लीनिकल ट्रायल रिम्स में शुरू हो गया है. इस वैक्सीन के तीसरे चरण का यह पहला क्लीनिकल ट्रायल है. इसके तहत 20 से ज्यादा लोगों को डेंगू की वैक्सीन दी गयी है. वैक्सिनेशन के सात दिन बाद उनकी दोबारा स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया है, जिसमें किसी प्रकार की समस्या नहीं पायी गयी है. ट्रायल में शामिल लोगों को दो साल फॉलोअप में रखा जायेगा.

डेंगीऑल वैक्सीन ट्रायल की जिम्मेदारी रिम्स को

‘डेंगीऑल’ के क्लीनिकल ट्रायल की पूरी जिम्मेदारी रिम्स के पीएसएम विभाग को दी गयी है. विभाग के डॉ मिथलेश इसकी अगुआई कर रहे हैं. वहीं, टीम में विभागाध्यक्ष डॉ विद्यासागर और डॉ देवेश कुमार भी शामिल हैं. डॉ देवेश कुमार ने बताया कि क्लीनिकल ट्रायल के तहत रांची शहरी क्षेत्र के डोरंडा और धुर्वा इलाके के लोगों को वैक्सीन दी गयी है. वहीं, इसमें अन्य लोगों को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है. पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में किसी को कोई साइड इफेक्ट नहीं मिला है. वहीं, इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं.

Also Read: झारखंड में पर्यटन निगम के नाम से खाता खोल फर्जी तरीके से निकाल लिये 10.40 करोड़, ऐसे हुआ खुलासा

ये है क्लीनिकल ट्रायल की प्रक्रिया

क्लीनिकल ट्रायल में पहले चरण में लोगों को वैक्सीन के बारे में समझाया जाता है और उनकी सहमति ली जाती है. दूसरे चरण में सहमत लोगों की स्क्रीनिंग होती है और उनके खून की जांच की जाती है. इसमें सफल पाये लोगों को वैक्सीन लगायी जाती है.

डेंगू के बढ़ रहे मामलों पर लगेगी लगाम

पिछले दो दशकों से डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ा है. देश और राज्य में हर साल इससे सैकड़ों लोग डेंगू की चपेट में आते हैं. झारखंड में इस साल अगस्त तक 450 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिले थे. वहीं, पिछले साल एक व्यक्ति की मौत भी डेंगू से हुई थी. अगर यह टीका पूर्ण परीक्षण के बाद आता है, तो उम्मीद है कि डेंगू के मामलों में कमी आयेगी.

Also Read: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने झामुमो, कांग्रेस और राजद को बताया घोटालेबाज, कहा-झारखंड में तय है परिवर्तन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version