रांची. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा परिसर से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को नहीं हटाने की मांग की है. संघ ने इस संबंध में रांची के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. संघ के कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत विजय ने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय एकीकृत बिहार के समय से कचहरी के पास संचालित है. यह कार्यालय परिसर शिक्षा विभाग के नाम से रजिस्टर्ड है. संघ के प्रमंडलीय सचिव कुर्बान अली ने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को शहर से दूर शिफ्ट करने से शिक्षकों को काफी परेशानी होगी. ज्ञापन सौंपने वालों में मुकेश कुमार सिंह, भवेश चंद्र महतो, मोहनलाल समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें

