धान खरीद घोटाले का आरोपित बना को-ऑपरेटिव बैंक का निदेशक

धान खरीद घोटाले का आरोपित बना को-ऑपरेटिव बैंक का निदेशक

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2020 12:33 AM
an image

रांची : धान खरीद घोटाले के आरोपित सुधीर कुमार सिंह को-ऑपरेटिव बैंक के नॉमिनेटेड निदेशक हैं. यही नहीं, उन्हें महिला के लिए आरक्षित सीट पर नॉमिनेट किया गया है. वह को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के करीबी बताये जाते हैं. राज्य सरकार के आदेश के आलोक में वर्ष 2015-16 में देवघर जिले में हुए धान खरीद घोटाले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

देवघर जिले में हुए 2.53 करोड़ रुपये के धान खरीद घोटाले में कुल 26 पैक्स के अध्यक्षों को आरोपित बनाया गया था. प्राथमिकी में संबंधित पैक्स के अधिकारियों पर फर्जी धान खरीद के नाम पर 2.53 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. देवघर में दर्ज इस प्राथमिकी में को-ऑपरेटिव बैंक के वर्तमान निदेशक सुधीर कुमार सिंह का नाम भी शामिल था. वह उस वक्त सारवां प्रखंड के बैजुपूरा पैक्स के अध्यक्ष थे. इस पैक्स पर धान खरीद के नाम पर 8.87 लाख रुपये के गबन का आरोप है. यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है.

बैंक अध्यक्ष के करीबी हैं सुधीर : को-ऑपरेटिव चुनाव के बाद बैंक के अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की पहली बैठक में उनके करीबी सुधीर कुमार सिंह को मनोनयन के आधार पर निदेशक बनाने का प्रस्ताव पेश हुआ. इसके बाद उन्हें निदेशक के रूप में मनोनीत किया गया. सुधीर कुमार को निदेशक बनाने के मुद्दे पर उभरे विवाद के मद्देनजर सरकार ने जांच का आदेश दिया.

जांच के बाद सरकार को सौंपी गयी रिपोर्ट में सुधीर कुमार के मनोनयन को गलत बताया गया.महिला के पद पर पुरुष को बैठाया : रिपोर्ट में कहा गया है कि नियमानुसार बोर्ड के 19 सदस्यों में 10 पुरुष और नौ महिलाएं होनी चाहिए. वर्तमान में निदेशक मंडल में 10 पुरुष और चार महिला सदस्य हैं. इस तरह निदेशक मंडल में पुरुष का कोई पद खाली नहीं है. निदेशक मंडल में खाली पद नियमानुसार महिलाओं के लिए हैं. सुधीर कुमार सिंह ना तो प्रोफेशनल हैं और ना ही महिला. इसलिए इस पद पर उनका मनोनयन नियमसम्मत नहीं है.

posted by : Pritish Sahay

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version