सावन की पहली सोमवारी पर देवघर, दुमका का कैसा रहेगा मौसम, 14 जुलाई को इन जिलों में खूब बरसेगा मानसून

Deoghar Weather: एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले की शुरुआत बाबानगरी देवघर में शुरू हो गयी है. सावन की पहली सोमवारी भी आ रही है. मानसून की बारिश देवघर में अब तक सामान्य से कम हुई है. मौसम विभाग ने देवघर और संताल परगना के लिए जो मौसम पूर्वानुमान और अलर्ट जारी किया है, उसके क्या हैं मायने? सावन की पहली सोमवारी पर कैसा रहेगा बाबाधाम का मौसम? पढ़ें वेदर रिपोर्ट.

By Mithilesh Jha | July 12, 2025 7:03 PM
an image

Deoghar Weather: सावन माह की पहली सोमवारी पर बाबा नगरी देवघर पर मानसून मेहरबान होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने दुमका, देवघर समेत 9 जिलों के लिए सोमवार 14 जुलाई 2025 से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

देवघर समेत 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम केंद्र ने कहा है कि 14 जुलाई को देवघर, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

15 जुलाई को भी जारी रहेगा बारिश का दौर

सोमवार को शुरू हुआ बारिश का यह दौर मंगलवार 15 जुलाई 2025 को भी जारी रहेगा. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि 15 जुलाई को देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन 5 जिलों में सामान्य से कम बरसा है मानसून

इस मानसून अब तक झारखंड के जिन 5 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, उसमें देवघर, गढ़वा, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं. गढ़वा को छोड़ सभी 4 जिले संताल परगना में हैं. देवघर में 27 फीसदी कम बारिश हुई है, तो पाकुड़ में 24 फीसदी, गोड्डा में 32 फीसदी और साहिबगंज में 28 फीसदी कम वर्षा हुई है.

झारखंड में 504.8 मिमी हुई मानसून की वर्षा

झारखंड में मानसून की बारिश की बात करें, तो अब तक 504.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. आमतौर पर 307 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. लेकिन अब तक 504.8 मिमी वर्षा हुई है, जो 1 जून से 12 जुलाई के बीच होने वाली कुल बारिश से 64 फीसदी अधिक है.

इसे भी पढ़ें

Naxal News: झारखंड में माओवादियों के 5 बंकर ध्वस्त, 2 आईईडी बरामद

Heavy Rain Alert: 13 से 15 जुलाई तक झारखंड के 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, रहें सावधान

रांची-खूंटी रोड ब्रिज मामले पर राजनीति, भाजपा ने हेमंत सोरेन को कोसा, तो झामुमो ने दिलायी रांची-टाटा रोड की याद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version