Ranchi News : सड़क निर्माण में काफी पीछे रह गया इस बार विभाग
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
By SUNIL PRASAD | March 31, 2025 8:56 PM
रांची. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण में इस बार विभाग काफी पीछे रह गया. भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 3200 किमी का लक्ष्य तय किया था. तब झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेएसआरआरडीए) ने केंद्र को यह आश्वासन दिया कि 1500 किमी से अधिक सड़क बना ली जायेगी. इस आश्वासन के बाद यहां काम शुरू हुआ, पर वित्तीय वर्ष के अंत में अब तक करीब 1200 किमी सड़क का ही निर्माण हुआ है. इस तरह करीब 300 किमी कम सड़क बन पायी है.
आरसीपीएलडब्ल्यूइए के तहत बननी थी सड़कें
राज्य में रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट फोर लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म एरिया (आरसीपीएलडब्ल्यूइए) के तहत सड़कों का निर्माण कराना था. उग्रवाद प्रभावित अति सुदूर इलाके में सड़क योजनाओं को स्वीकृति दी गयी थी. इसका निर्माण पीएमजीएसवाइ के तहत किया जा रहा था. इस योजना के तहत भी काफी कम सड़कों का निर्माण हो सका है. विभाग इसमें भी काफी पीछे रह गया है. भारत सरकार ने जो लक्ष्य दिया था, उससे काफी कम काम हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।