Ranchi news : राज्य में अब विदेशी के साथ हर दुकान में बिकेगी देसी शराब

एक सितंबर से लागू होगी नयी उत्पाद नीति. अब देसी व कंपोजिट दो प्रकार की दुकानों का होगा संचालन.

By RAJIV KUMAR | August 1, 2025 6:15 PM
an image

रांची.

राज्य में नयी उत्पाद नीति के तहत दो प्रकार की दुकानों का संचालन होगा. अब तक तीन प्रकार की दुकानों का संचालन किया जाता था. इसमें देसी, विदेशी व कंपोजिट शराब की दुकानें शामिल थीं. अब देसी व कंपोजिट दो प्रकार की दुकानों का संचालन किया जायेगा. कंपोजिट शराब की दुकान में देसी व विदेशी दोनों प्रकार की शराब की बिक्री होगी. अलग से विदेशी शराब की कोई दुकान नहीं होगी. नयी उत्पाद नीति के तहत दुकानों की संख्या व प्रकार के साथ-साथ जगह निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट झारखंड राज्य विबरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड को भेज दी है. जेएसबीसीएल ने जिलों द्वारा निर्धारित दुकान व चिह्नित जगह को अपनी सहमति दे दी है. राज्य में एक सितंबर से नयी उत्पाद नीति लागू होगी. इसके तहत राज्य भर में कुल 1343 शराब दुकान का संचालन किया जायेगा, जो वर्तमान में संचालित दुकानों की संख्या से 110 कम है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version