RU News : 170 इंटरकर्मियों के समायोजन पर कॉलेजों के प्राचार्य ने मांगा डिटेल

रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों से हटाये गये 170 इंटरकर्मियों के समायोजन के लिए सभी प्राचार्यों से रिक्त पदों की स्थिति, इंटर में कर्मियों को मिल रहे मानदेय व वित्तीय भार की जानकारी मांगी गयी है.

By PRADEEP JAISWAL | April 16, 2025 7:20 PM
feature

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों से हटाये गये लगभग 170 इंटरकर्मियों को अनुबंध के आधार पर समायोजन के लिए सभी प्राचार्यों से रिक्त पदों की स्थिति, इंटर में कर्मियों को मिल रहे मानदेय व समायोजन के बाद पड़ने वाले वित्तीय भार की जानकारी मांगी गयी है. उक्त निर्णय बुधवार को रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, मजिस्ट्रेट मो जफर हसथान के साथ इंटरकर्मियों, जेएलकेएम व आजसू के सदस्यों के साथ विवि मुख्यालय में लगभग तीन घंटे तक चली वार्ता में लिया गया.

13 मई विवि प्रशासन से फिर वार्ता होगी

वार्ता में ही निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे पर पुन: 13 मई 2025 को 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विवि प्रशासन की वार्ता होगी व आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस बाबत कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने लिखित रूप से कार्यालय आदेश भी जारी किया. वार्ता में ही आजसू के हरिश कुमार ने कहा कि विवि ने इससे पूर्व भी कॉलेजों से डिटेल मांगा था, लेकिन वह ठंडे बस्ते में चला गया है. वार्ता में विवि की तरफ से एफए अजय कुमार, रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहु, प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, लीगल सेल इंचार्च डॉ बीआर झा आदि उपस्थित थे. जबकि जेएलकेएम की तरफ से जिला अध्यक्ष आलोक उरांव, संतोष साहू, प्रवीण उपाध्याय, आजसू की तरफ से अजीत कुमार, चेतन प्रकाश आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि कर्मचारियों के मुद्दे पर पिछले दिनों रजिस्ट्रार का घेराव किया गया था. कुलपति ने 16 अप्रैल को वार्ता के लिए तिथि व समय निर्धारित की थी. पूर्व निर्धारित वार्ता के मद्देनजर विवि कैंपस में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पहुंची हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version