रांची (वरीय संवाददाता). भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने भेदभाव किये बिना भारत के विकास का सपना साकार किया है. सिर्फ हेल्थ में ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास हुआ है. देश में आधारभूत संरचना के विकास के लिए 90 लाख करोड़ से अधिक रुपये खर्च हुए. अब झारखंड में भी हमें डबल इंजन की सरकार चाहिए, ताकि विकास की गति तेज हो सके. श्री नड्डा शनिवार को आइएमए भवन में डॉक्टरों के साथ संवाद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2100 रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा लक्ष्मी जोहार योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा और साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिये जायेंगे. अगले पांच साल में 2 लाख 87 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी और पांच लाख रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे. श्री नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, राजद और झामुमो सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में शरण दी है. लेकिन, अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो हम एक-एक घुसपैठिये को बाहर निकालेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें