Anant Ambani Wedding: अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने मुंबई पहुंचे देवघर के पुरोहित, बाबा नगरी आने का दिया न्योता

Anant Ambani Wedding: देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को मुंबई में राधिका मर्चेंट के साथ होगी. इस अवसर पर देश-दुनिया के कई प्रसिद्ध लोगों को आमंत्रित किया गया है.

By ArbindKumar Mishra | July 11, 2024 11:05 AM
an image

देवघर से संजीव मिश्र की रिपोर्ट

Anant Ambani Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए द्वादश ज्योतिर्लिंग के पंडा को आमंत्रित किया गया है. देवघर से भी दो पुरोहित को आमंत्रित किया गया. पंडित लंबोदर परिहस्त और डॉ पंकज झा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए 10 जुलाई को मुंबई पहुंचे.

अंबानी परिवार ने देवघर के पंडा का किया भव्य स्वागत

देवघर के पंडा पंडित लंबोदर परिहस्त और डॉ पंकज झा जब अनंत अंबानी और राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे तो अंबानी परिवार ने दोनों विद्वान का भव्य स्वागत किया.

देवघर के पंडा ने अंबानी परिवार को दिया आशीर्वाद

देवघर से पहुंचे पंडित लंबोदर और डॉ पंकज झा ने अंबानी परिवार को आशीर्वाद दिया. दोनों विद्वानों ने स्वस्ति वाचन किया और शिव शक्ति की पूजा कराई. उसके बाद अंबानी परिवार को देवघर का प्रसिद्ध पेड़ा प्रसाद के रूप में दिया.

देवघर बाबा मंदिर आएंगे मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी और उनके परिवार के लोग जल्द ही देवघर बाबा मंदिर पहुंचेंगे. अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने पहुंचे पंडित लंबोदर और डॉ पंकज झा ने अंबानी परिवार को देवघर आने का निमंत्रण दिया. जिसपर अंबानी परिवार ने अपनी सहमति दे दी है.

धोनी को भी देवघर आने का मिला निमंत्रण

अंबानी परिवार के समारोह में शामिल होने मुंबई पहुंचे देवघर के पंडित लंबोदर और डॉ पंकज झा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी मिले. इस दौरान उन्होंने धोनी को देवघर का प्रसाद भी खिलाया साथ ही बाबा मंदिर आने का निमंत्रण भी दिया. पंडित लंबोदर ने धोनी से कहा, आप झारखंड से हैं और अबतक बाबा मंदिर नहीं पहुंच हैं, इसपर कैप्टन कूल ने कहा, वो जल्द बाबा नगरी जाएंगे. देवघर के पंडा बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर से भी मिले और आशीर्वाद दिया.

कौन हैं पंडित लंबोदर परिहस्त और डॉ पंकज झा

पंडित लंबोदर परिहस्त और डॉ पंकज झा देवघर के जानेमाने विद्वान हैं. लंबोदर परिहस्त संस्कृत के बहुत बड़े विद्वान हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जब देवघर बाबा मंदिर पहुंचे थे, तो परिहस्त ने ही पूजा कराया था. जब भी कोई बड़े राजनेता या स्टार देवघर बाबा मंदिर पहुंचते हैं, तो पंडित लंबोदर ही पूजा कराते हैं. डॉ पंकज झा राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version