Ranchi News : पांच जून को देवनद दामोदर महोत्सव, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

पांच जून को गंगा दशहरा के अवसर पर देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव के मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे.

By PRADEEP JAISWAL | May 31, 2025 6:59 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). स्वयंसेवी संस्था युगांतर भारती, दामोदर बचाओ आंदोलन, नेचर फाउंडेशन, आइआइटी (आइएसएम) और देवनद दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पांच जून को गंगा दशहरा के अवसर पर देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव के मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे. शनिवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने राज्यपाल श्री गंगवार से राजभवन में मुलाकात की और निमंत्रण दिया. युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल शरण ने बताया कि दामोदर महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम बोकारो जिले के तेलमच्चो में होगा. तेलमच्चो में राज्यपाल शाम पांच बजे कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करेंगे. वह तेलमच्चो में दामोदर नद की पूजा-अर्चना करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता सरयू राय करेंगे. दामोदर महोत्सव में सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) और दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की भी सहभागिता होगी. इसके अलावा इस साल पूरे झारखंड में 45 स्थानों पर दामोदर महोत्सव का आयोजन होगा. दामोदर नद के उद्गम स्थल चूल्हापानी से पंचेत डैम के बीच में कई आयोजन होंगे. इस दौरान नद पूजन, संगोष्ठी, वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन होगा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version