यज्ञस्थल की परिक्रमा में जुटे श्रद्धालु

सालौंग स्थित दामोदरनाथ शिवालय में आयोजित तीन दिवसीय नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ व रुद्राभिषेक कार्यक्रम के दूसरे दिन कई अनुष्ठान किये गये

By ROHIT KUMAR MAHT | May 3, 2025 6:34 PM
an image

मैक्लुस्कीगंज. हेसालौंग स्थित दामोदरनाथ शिवालय में आयोजित तीन दिवसीय नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ व रुद्राभिषेक कार्यक्रम के दूसरे दिन कई अनुष्ठान किये गये. शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि युगऋषि के मानस पुत्र पंडित नरेंद्र विद्यार्थी, पंडित मुकेश कुमार, पंडित संजय कुमार, पंडित श्री गोविंद पंडित के सहयोग से परम पूज्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सूक्ष्मरूप के संरक्षण में परिक्रमा, देवपूजन, यज्ञ आदि अनुष्ठान कराये. वहीं संध्या युग संगीत, प्रवचन के पश्चात दीप यज्ञ व जयकारों के बीच आरती की गयी. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों ने बताया कि रविवार को पुष्पवण संस्कार, नामकरण संस्कार, मुंडन संस्कार, विद्यारंभ संस्कार, यज्ञोपवित संस्कार, दीक्षा, विवाह संस्कार, जन्मोत्सव, विवाहोत्सव संस्कार भी कराये जायेंगे. हेसालौंग यज्ञ समिति पूरे दिन भंडारा करा रही है. सभी विधियों में गायत्री शक्तिपीठ डकरा के परिवार्जक भोला प्रसाद, गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक नव कुमार बनर्जी, प्रखंड समन्वयक मिथिलेश प्रजापति, प्रखंड युवा समन्वयक मुकेश यदुवंशी, ट्रस्टी भरत रजक, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समन्वयक राजू यादव, प्रखंड युवा उपसमन्वयक शशि तुरी, गायत्री परिजन संजय प्रसाद, एकता कुमारी, प्रिया कुमारी, लीलावती टानाभगत, ममता देवी अन्य ने सहयोग किया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version