Dhan Ropni in Ranchi|रांची, राजकुमार : मानसून की बारिश ने किसानों को खुश कर दिया है. खेतों में पानी लगा है, जो खेती के लिए बेहद मुफीद है. इसलिए राजधानी रांची के किसान खेतों में उतर गये हैं. धनरोपनी शुरू कर दी है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पीछे बाइपास के निकट हेथू गांव के किसानों के चेहरे खिले हैं और उन्होंने धनरोपनी शुरू कर दी है.
धरती माता और ईष्ट देवता की पूजा के बाद रोपा शुरू
खेतों में उतरने और धनरोपनी शुरू करने से पहले किसानों ने धरती माता की पूजा की. अपने ईष्ट देवता की पूजा की. माता अन्नपूर्णा की पूजा की और उसके बाद बीज लेकर खेत में गये और धान का रोपा शुरू कर दिया.
रोपा शुरू होते ही खेतों के पास मंडराने लगे पक्षी
हेथू के एयरपोर्ट के नये थाना भवन के सामने के खेतों में सोमवार को किसानों को काम करते देखा गया. किसान बीज लेकर पहुंचे, तो चिड़िया भी आसपास मंडराने लगीं. हालांकि, जब तक किसान खेत में रहे, कोई पक्षी खेत में नहीं आया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
धान की खेती के लिए जरूरी है पानी
धान की खेती के लिए पानी की सख्त जरूरत होती है. खेत में पानी का होना जरूरी होता है. इस बार खेतों में पानी जमे हैं. आज मौसम भी ठीक रहा. बारिश नहीं हुई. इसलिए खुले मौसम में किसानों ने बीज की रोपाई की.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Weather: तेज हवाओं के साथ बारिश-वज्रपात का येलो अलर्ट, आपके यहां आज कैसा रहेगा मौसम
रांची में सामान्य से 106 फीसदी अधिक हुई बारिश
रांची में अब तक सामान्य से बहुत अधिक बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि रांची में 1 जून से 21 जुलाई को सुबह 8:00 बजे तक 955.4 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 106 फीसदी से अधिक है.
इसे भी पढ़ें : Shravani Mela 2025: कांवरिया पथ पर शिवभक्तों का रेला, बाबा मंदिर से 30 किलोमीटर दूर तक लगी भीड़
झारखंड में हुई 640.8 मिमी वर्षा
वहीं, झारखंड में अब तक कुल 640.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 59 फीसदी अधिक है. मानसून के सीजन में राज्य में 403.4 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है.
इसे भी पढ़ें
सावन में देवाधिदेव महादेव का ध्यान करने से होती है मनोवांछित फल की प्राप्ति
त्रिकालदर्शी देव प्राणियों पर सदैव रखते हैं समदर्शी भाव, उपनिषदों में है शिव तत्व की महत्ता का वर्णन
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह