Dhanteras 2023: झारखंड के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में ऑफरों की भरमार, इस धनतेरस इन चीजों की डिमांड

धनतेरस पर झारखंड के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में ऑफरों की भरमार है. फेस्टिव सीजन पर टीवी, रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवेन के नए मॉडल बाजार में कई तरह के ऑफर आए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2023 2:11 PM
feature

Dhanteras 2023: धनतेरस 10 नवंबर को है. ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार तैयार हैं. ग्राहकों की जरूरताें को देखते हुए कंपनियाें ने नयी टेक्नोलॉजी पर जोर दिया है. टीवी, रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवेन सहित कई सामान के नये-नये मॉडल मंगाये गये हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियों की ओर से कई तरह के ऑफर भी दिये जा रहे हैं. धनतेरस में कार-बाइक ज्वेलरी के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की जम कर बिक्री होती है. लोगों को भी फेस्टिव सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है. दुकानदारों को इस दौरान टीवी, एसी, रेफ्रीजरेटर, वाॅशिंग मशीन सहित कई आइटमों की अच्छी डिमांड रहने की उम्मीद है.

बड़े साइज की स्क्रीन वाली टीवी की मांग

फेस्टिवल सीजन से टीवी बाजार को पंख लग गया है. कंपनियों का मानना है कि इससे टीवी की बिक्री अच्छी होने की उम्मीद है. कंपनियों ने नये-नये मॉडल भी बाजार में ला दिये हैं. पहले जहां लोग 32 इंच वाली छोटी स्क्रीन पर टीवी देखा करते थे. अब लोग 43 इंच और इससे अधिक साइज के टीवी पसंद कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि शहर के लोग सबसे अधिक 43-65 इंच स्क्रीन वाले टीवी की मांग कर रहे हैं. यही नहीं, एलइडी के साथ-साथ ओएलइडी और क्यूएलइडी टीवी की भी मांग है. 43 इंच की एलइडी टीवी की शुरुआती कीमत 20,000 रुपये है. जबकि, 55 इंच स्क्रीन वाले टीवी की शुरुआती कीमत 40,000 रुपये है. बाजार में सबसे महंगा ओएलइडी टीवी है. इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये तक है. सबसे अधिक स्मार्ट टीवी की मांग है.

टीवी, रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवेन के नये मॉडल बाजार में कई तरह के ऑफर

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के ऑफर दिये जा रहे हैं. इसमें कैश बैक से लेकर एक्सटेंडेड वारंटी दिये जा रहे हैं. विभिन्न कंपनियां उत्पादों पर कैश बैक ऑफर दे रही हैं. धनतेरस और दीपावली को देखते हुए तीन साल तक की फाइनांस सुविधा भी दी जा रही है. डीलर भी खरीदारी पर निश्चित उपहार दे रहे हैं.

1.5 टन के एसी की मांग

आमतौर पर एसी की सबसे अधिक बिक्री अप्रैल से जून के दौरान होती है. पूरे साल की 45% बिक्री इसी समय होती है. इसके बावजूद धनतेरस में भी लोग अच्छी खरीदारी करते हैं. रांची में ही हर माह औसतन लगभग 1,200 पीस एसी की बिक्री हो जाती है. 1.5 टन वाले एसी को लोग अधिक पसंद कर रहे हैं. जबकि, कुल बिक्री में 1.5 टन एसी की हिस्सेदारी की बात करें, तो यह लगभग 70% है.

Also Read: बोकारो : धनतेरस के लिए सज गया बर्तनों का बाजार, अच्छे कारोबार होने की उम्मीद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version