Dhanteras 2024: झारखंड में हो सकता है 11 से 17 अरब का कारोबार, रांची में सजा दिवाली का बाजार
Dhanteras 2024 : धनतेरस में नए सामान खरीदना शुभ माना जाता है. आम से लेकर खास सभी धनतेरस को लेकर उत्साहित हैं. वहीं कैट ने अनुमान लगाया है कि इस बार झारखंड में 1100 से 1700 करोड़ तक का कारोबार होगा.
By Kunal Kishore | October 29, 2024 2:33 PM
Dhanteras 2024 : दीपावली और धनतेरस को लेकर बाजार सज चुके हैं. बाजार की रौनक और ग्राहकों की भीड़ देख दुकानदार भी उत्साहित हैं, इसलिए वे भी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ रहे. उधर, कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस दीपावली के दौरान देश भर में बढ़िया बिजनेस का अनुमान लगाया है. कैट के मुताबिक, इस साल दीपावली पर देश भर में 4.25 लाख करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान है. देश की राजधानी दिल्ली में 75 हजार करोड़ रुपये, जबकि झारखंड में करीब 1100 से 1700 करोड़ का कारोबार अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, अकेले रांची में सभी सेक्टर के थोक व खुदरा व्यापार में 450 से 550 करोड़ से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद है.
10 साल में तीन गुना हुई सोने की कीमत, पिछली दीपावली के मुकाबले 30% रिटर्न
धनतेरस और दीपावली के मौके पर सबसे ज्यादा खरीद सोने और चांदी की होती है. बीते 10 साल में सोने ने तीन गुना रिटर्न दिया है. साल 2015 की दीपावली में 10 ग्राम सोने (22 कैरेट) का भाव 25,000 रुपये के करीब था. 2024 में रांची में 10 ग्राम सोने (22 कैरेट) का भाव 74,400 रुपये से भी ज्यादा हो गया है. वहीं, चांदी का भाव प्रति किलो 1,02,000 रुपये पहुंच गया है. अगर सिर्फ दीपावली से दीपावली की तुलना करें, तो सोने की चमक सबसे ज्यादा बढ़ी है. पिछली बार दीपावली और धनतेरस के हफ्ते में सोना (22 कैरेट) 60,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब था. यानी पिछली दीपावली से लेकर इस दिवाली तक सोने के निवेशकों को करीब 30% रिटर्न मिला है.
150 करोड़ की कार और करीब 100 करोड़ की बिकेंगी बाइक
झारखंड में सामान्य दिनों में हर माह औसतन 30 से 35 हजार दोपहिया वाहनों की बिक्री होती है. धनतेरस पर इस बार लगभग 20 से 25 हजार दोपहिया वाहनों की बिक्री की उम्मीद है. एक लाख रुपये औसत कीमत के अनुसार दोपहिया वाहनों का बाजार लगभग 150 करोड़ रुपये का है. वहीं, झारखंड में चार पहिया वाहनों की हर माह औसतन बिक्री करीब 5,000 है. धनतेरस पर इस बार लगभग 3,000 चार पहिया वाहनों की बिक्री की उम्मीद है. जबकि, व्यावसायिक वाहनों का बाजार लगभग 100 करोड़ रुपये है. वहीं, सेकेंड हैंड कार और बाइक का बाजार लगभग 50 करोड़ रुपये का है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।