Political News : ओबीसी आरक्षण के मांग को लेकर 31 जुलाई को जंतर-मंतर पर धरना

वैश्य मोर्चा कोर कमेटी की बैठक होटल आलोका के सभागार में हुई. बैठक में अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि सत्ताधारी दलों द्वारा वायदे को पूरा नहीं करना लोकतंत्र के लिए गंभीर है.

By PRADEEP JAISWAL | May 28, 2025 7:12 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा कोर कमेटी की बैठक होटल आलोका के सभागार में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि सत्ताधारी दलों द्वारा अपने किये गये वायदे को पूरा नहीं करना, लोकतंत्र के लिए गंभीर और पूरे राज्य के ओबीसी समाज के साथ धोखा है. श्री साहु ने कहा कि झारखंड में सरकारी आंकड़ों के अनुसार ओबीसी की आबादी 52 प्रतिशत से अधिक है. लेकिन सरकार की नीति के कारण वैश्य और ओबीसी समाज आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. इसे देखते हुए मोर्चा के पदाधिकारी जून के प्रथम सप्ताह में दिल्ली जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं पटना जाकर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे. इसके बाद 31 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर में त्राहिमाम महाधरना आयोजित किया जायेगा. इस महाधरना में दिल्ली, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के वैश्य नेता और प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में हीरानाथ साहु, अश्विनी कुमार साहु, सहदेव चौधरी, उपेंद्र प्रसाद, अशोक गुप्ता, कृष्णा साहु, अनिल वैश्य, मनोज कुमार, नंदकिशोर भगत, राहुल कुमार साहु, नरेश साहु, नम्रता सोनी, दीपारानी कुंज, हलधर साहु सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version