खेल डेस्क (रांची). चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलेंगे. सीएसके के सीइओ कासी विश्वनाथन ने माही के आइपीएल फ्यूचर को लेकर कई बातें कही. सीएसके के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू के साथ एक पॉडकास्ट में विश्वनाथन ने बताया कि धौनी अपना आखिरी आइपीएल मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेलना चाहते हैं. कासी विश्वनाथन ने बातचीत के दौरान कहा कि धौनी कब क्या करेंगे केवल वही जानते हैं. वह आखिरी समय में अपना फैसला बताते हैं, लेकिन मैंने उन्हें एक इंटरव्यू में कहते सुना था कि वह अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें