रांची. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अब एक नये रूप में नजर आयेंगे. उन्हें झारखंड पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाने की तैयारी है. शनिवार को पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने जेएससीए स्टेडियम में धौनी से मुलाकात कर और उन्हें इस भूमिका के लिए औपचारिक प्रस्ताव सौंपा. इस संबंध में धौनी ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इस मुलाकात के दौरान मंत्री और धौनी के बीच झारखंड में खेल व पर्यटन गतिविधियों के व्यापक विकास को लेकर भी चर्चा हुई. मौके पर झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव भी मौजूद थे. धौनी की सैद्धांतिक सहमति के बाद अब केवल आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
संबंधित खबर
और खबरें