Ranchi News : आत्मनिर्भरता के लिए कुशलता आवश्यक : कुलपति

वर्तमान समय में आत्मनिर्भर बनने के लिए कुशलता और विशेषज्ञता अत्यंत आवश्यक है. यदि व्यक्ति के पास हुनर नहीं है, तो जीवन में सफलता पाना कठिन हो जाता है.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 18, 2025 1:01 AM
an image

30 प्रशिक्षित युवाओं में बांटे गये ब्यूटिशियन और मोटर सर्विसिंग का प्रमाण पत्र

उषा मार्टिन फाउंडेशन और मिनी टूल रूम के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण युवाओं को किया जा रहा प्रशिक्षित

हुनर सीखने की ललक जरूरी : आरके दत्ता

समारोह में प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने कहा कि उषा मार्टिन फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि उनमें सीखने की जिज्ञासा बनी रहनी चाहिए. एक बार हुनर मिल जाने के बाद उन्हें जीवन में पीछे मुड़कर देखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए कंपनी द्वारा लगातार विभिन्न कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. उषा मार्टिन के सीएसआर हेड मयंक मुरारी ने बताया कि टाटीसिलवे के आसपास के 18 गांवों में रोजगार सृजन के उद्देश्य से अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. वर्तमान में 50 से अधिक लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. समारोह में प्लेसमेंट हेड मधुसूदन सिंह, आशुतोष मिश्रा, संगीता कुमार, मोनीत बूतकुमार समेत बड़ी संख्या में प्रशिक्षार्थी और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version