नींव की खुदाई बनी सिरदर्द, मकानों में आयी दरारें

बहुमंजिली इमारत बनाने के लिए बिल्डर द्वारा करायी गयी खुदाई से पिस्का मोड़, झारखंड नगर के निवासी दहशत में जीने को विवश हो हैं.

By PRAVEEN | June 19, 2025 12:45 AM
an image

रांची. बहुमंजिली इमारत बनाने के लिए बिल्डर द्वारा करायी गयी खुदाई से पिस्का मोड़, झारखंड नगर के निवासी दहशत में जीने को विवश हो हैं. इमारत की नींव के लिए 25 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है, जो बारिश होने से उसमें पानी भर गया है. ऐसे में यहां भू-धंसान की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इतना ही नहीं आसपास के मकानों में दरार आ गयी है. जिस बाउंड्रीवॉल का निर्माण भूखंड की घेराबंदी के लिए किया गया था, वह भी धंस चुका है. जिस जगह खुदाई की गयी है उसके समीप बनी पीसीसी सड़क भी करीब चार फीट तक धंस गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन और नगर निगम ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

पुलिस आयी, निरीक्षण कर चली गयी

मकानों में दरार आने की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी थी. निरीक्षण करने पहुंची पुलिस ने बगल के चार मंजिला इमारत, जिसमें दरार आयी थी, उसके मालिक को कीमती सामान निकालने का निर्देश देकर चली गयी. लेकिन बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

डीसी और नगर निगम उठायें सख्त कदम

मोहल्ले के लोगों ने रांची डीसी और नगर निगम प्रशासक से घटनास्थल की जांच कराने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने त्वरित कदम नहीं उठाया, तो लगातार हो रही बारिश और मकानों में आ रही दरारों के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version