रांची. बहुमंजिली इमारत बनाने के लिए बिल्डर द्वारा करायी गयी खुदाई से पिस्का मोड़, झारखंड नगर के निवासी दहशत में जीने को विवश हो हैं. इमारत की नींव के लिए 25 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है, जो बारिश होने से उसमें पानी भर गया है. ऐसे में यहां भू-धंसान की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इतना ही नहीं आसपास के मकानों में दरार आ गयी है. जिस बाउंड्रीवॉल का निर्माण भूखंड की घेराबंदी के लिए किया गया था, वह भी धंस चुका है. जिस जगह खुदाई की गयी है उसके समीप बनी पीसीसी सड़क भी करीब चार फीट तक धंस गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन और नगर निगम ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें