Ranchi News: राज्य में पांच साल में चार से 94 करोड़ पहुंचा डिजिटल ट्रांजेक्शन

झारखंड में डिजिटल लेन-देन की रफ्तार बढ़ चली है. हर साल ई-ट्रांजेक्शन करनेवाले तेजी से बढ़ रहे हैं.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 18, 2025 1:01 AM
an image

रांची. झारखंड में डिजिटल लेन-देन की रफ्तार बढ़ चली है. हर साल ई-ट्रांजेक्शन करनेवाले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके माध्यम से अब कई प्रकार की सेवाओं का भुगतान किया जा रहा है. इस मामले में झारखंड टॉप टेन राज्यों की सूची में शुमार हो गया है. पांच साल पहले (2020-21) में जनवरी से लेकर दिसंबर माह तक करीब चार करोड़ ई-ट्रांजेक्शन हुए थे. अब यह बढ़कर बीते साल (एक जनवरी 2024 से एक जनवरी 2025 तक) करीब 94 करोड़ तक पहुंच गया है. दूसरी ओर इसके बाद भी यह झारखंड में कुल ट्रांजेक्शन का करीब 0.28% ही है. झारखंड ने बीते साल करीब 39 प्रकार की सेवाओं में ई-ट्रांजेक्शन किया था.

राज्य में 1000 पर 218 कर रहे ई-ट्रांजेक्शन

सरकारी कार्यों में 26,193 करोड़ का भुगतान

झारखंड में 2024 में डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन लेन-देन में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई. सरकारी लेन-देन और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआइ) के माध्यम से ज्यादा लेन-देन किया गया है. झारखंड सरकार के ई-ग्रास (ऑनलाइन सरकारी रसीद लेखा प्रणाली) पोर्टल के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य में कुल 26,193.86 करोड़ का ऑनलाइन लेन-देन हुआ. इसमें एसबीआइ से 12,087.58 करोड़, पीएनबी से 91.29 करोड़ तथा गवर्नमेंट बिजनेस सॉफ्टवेयर सोल्यूशन (जीबीएसएस) से 2941.97 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है. करीब 2,334.89 करोड़ रुपये का भुगतान आरटीजीएस और एनइएफटी से हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version