Ranchi news : जर्जर सरकारी स्कूलों की होगी मरम्मत, सूची बनाने निर्देश

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने सभी डीसी को लिखा पत्र.

By RAJIV KUMAR | August 1, 2025 5:50 PM
an image

रांची.

राज्य भर में सरकारी स्कूलों के जर्जर भवन, कमरों व शौचालयों को दुरुस्त किया जायेगा. इसको लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक शशिरंजन ने सभी डीसी को पत्र लिखा है. शशिरंजन ने कहा है कि जर्जर भवनों को चिह्नित कर तत्काल कार्रवाई करें. विभाग ने स्पष्ट किया है कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए जर्जर भवनों को तत्काल हटाना आवश्यक है. श्री रंजन ने कहा है कि विभाग ने पूर्व में भी बैठकों व पत्रों के माध्यम से जिलों को निर्देश दिया था कि ऐसे भवनों को चिह्नित कर हटाने की कार्रवाई करें.

मरम्मत योग्य भवनों का उपयोग न करें

पत्र में कहा गया कि वैसे भवन या कमरे, जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है, उन्हें भी चिह्नित कर तत्काल उपयोग से रोकें. जब तक ऐसे भवनों व कमरों की मरम्मत कर सुरक्षित नहीं बनाया जाता, तब तक छात्रों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे कक्षा में स्थानांतरित कर दें. ताकि, किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.

अनटाइड फंड, डीएमएफटी व सीएसआर मदों से करायें काम

टीम गठित कर करें जर्जर भवनों की पहचान

परियोजना निदेशक ने कहा है कि पदाधिकारियों व अभियंताओं की संयुक्त टीम बनाकर जर्जर भवनों की पहचान करें. उन्होंने जांच टीम को निर्देश दिया कि भवनों की जांच कर जल्द सूची सौंपें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version