Ranchi news : दिनेश गोप को लाया गया रिम्स

झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश पर बेहतर उपचार के लिए लाया गया है

By SUNIL PRASAD | March 25, 2025 11:32 PM
an image

रांची. पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के सदस्य दिनेश गोप को झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश पर बेहतर उपचार के लिए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) लाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पलामू जेल में रहते हुए दिनेश गोप के हाथ में चोट आयी थी, जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था. सर्जरी के दौरान कुछ न्यूरोलॉजिकल समस्याएं सामने आयीं और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें वहां से हायर सेंटर भेजने का निर्णय लिया गया. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिनेश गोप को रिम्स लाया गया. न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ आनंद प्रकाश की देखरेख में दिनेश गोप को भर्ती किया गया है.

रिम्स की मेडिकल टीम बीमारी का करेगी आकलन

रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हिरेन बिरुआ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मरीज को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां हैं, जिसे डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता. इलाज के लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया जायेगा, जो सर्वप्रथम बीमारी का आकलन कर वे ऑफ ट्रीटमेंट तय करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version