निदेशक ने सिल्दा में आम बागवानी का लिया जायजा

ग्रामीण आजीविका ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की निदेशक राजेश्वरी एमएम ने गुरुवार को खूंटी प्रखंड का दौरा किया.

By CHANDAN KUMAR | May 2, 2025 5:20 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी. ग्रामीण आजीविका ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की निदेशक राजेश्वरी एमएम ने गुरुवार को खूंटी प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने सखी दीदियों से संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधियों का निरीक्षण की. इसी क्रम में वे सिल्दा गांव पहुंची. जहां उन्होंने गांव की रीता देवी, मायावती देवी और सुमित्रा देवी द्वारा तीन एकड़ क्षेत्र में किये जा रहे आम बागवानी कार्य को देखा. इसके पश्चात उन्होंने गुटजोरा स्थित जेएसएलपीएस के आजीविका संसाधन केंद्र का दौरा किया. जहां नर्सरी, टपक सिंचाई आधारित आधुनिक खेती, जी-नौ केला उत्पादन, मुर्गी पालन और किसान प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निदेशक ने जेएसएलपीएस द्वारा संचालित आदिवा ज्वेलरी और मुरहू प्रखंड के पेरका स्थित वैन धन केंद्र के स्टॉलों का भी निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने सखी मंडल की दीदियों से संवाद कर उनके अनुभव, चुनौतियों और उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने जिले में जेएसएलपीएस के तहत हो रहे कार्य की सराहना की. जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीषा सांचा ने उन्हें गरिमा केंद्र (जेंडर रिसोर्स सेंटर) की भूमिका की जानकारी दी. मौके पर राज्य कार्यालय से कार्यक्रम प्रबंधक संजय भगत, जिला आजीविका समन्वयक संजय कुमार, तकनीकी सहयोगी राहुल मौर्या, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विनीता तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version