रांची. किसी भी राज्य की खूबसूरती का अंदाजा लोग वहां के रेलवे स्टेशन को देखकर लगाते हैं. इसमें स्टेशन पर उपलब्ध सुविधा, साफ-सफाई और स्टेशन के बाहर कई प्रकार की जनसुविधा शामिल हैं. लेकिन इन दिनों रांची रेलवे स्टेशन की हालत भी अजीब हो गयी है. यहां स्टेशन के बाहर सड़क पर बारिश का गंदा पानी जमा है, वहीं स्टेशन के अंदर यात्रियों को न पेयजल मिल रहा है और न ही शौचालय के लिए पानी नसीब हो रहा है. फिलहाल बारिश के मौसम में रांची रेलवे स्टेशन के बाहर लगातार जलजमाव की स्थिति बनी हुई. यहां यात्रियों को गंदे पानी से होकर स्टेशन आना-जाना पड़ रहा है. यात्री बड़ी मुश्किल से अपना सामान गंदे पानी से बचा कर स्टेशन पहुंच रहे हैं. वहीं स्टेशन से बाहर आनेवाले यात्रियों को ऑटो, कार और ई-रिक्शा पर चढ़ने में दिक्कत हो रही है. परेशानी झेल रहे यात्री रेलवे की व्यवस्था को कोस रहे हैं. वहीं, स्टेशन के बाहर फूड प्लाजा के सामने ठेका-खोमचा गंदे पानी में लगाये जा रहे हैं. जहां बाहर से आने वाले यात्री चाय, नाश्ता, भोजन करने को मजबूर हैं. यहां नाली जाम पड़ी हुई है और इसकी साफ-सफाई कराने वाला कोई नहीं है. सड़क पूरी तरह से जलमग्न है.
संबंधित खबर
और खबरें