डीसी के पास पहुंची शिकायत, तो दिव्यांग छोटू महली को मिली पेंशन

0 माइल तुपुदाना के रहने वाले दिव्यांग छोटू महली मंगलवार को समाहरणालय पहुंचे.

By PRAVEEN | July 2, 2025 12:25 AM
an image

रांची. 10 माइल तुपुदाना के रहने वाले दिव्यांग छोटू महली मंगलवार को समाहरणालय पहुंचे. चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों का गुच्छा लिए उन्होंने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात कर धन्यवाद दिया. छोटू महली कई बार दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन दे चुके थे. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने उपायुक्त के जनता दरबार में फरियाद लगायी थी. इसके बाद उनकी पेंशन स्वीकृत हुई और दो महीने की राशि बैंक खाते में आ गयी. इस खुशी में उन्होंने समाहरणालय की सुसज्जा के लिए पौधे भी भेंट स्वरूप दिये. जनता दरबार में कांके अंचल के कामता मौजा में एक ही जमीन की रसीद दो व्यक्तियों के नाम से निर्गत किये जाने का मामला सामने आया. उपायुक्त भजंत्री ने इसे गंभीर मानते हुए जांच का आदेश दिया है. वहीं कांके अंचल के मौजारेंडो में गैरमजरुआ जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर उपायुक्त ने जिलास्तरीय टीम से मापी कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. टीम में जिलास्तरीय पदाधिकारी, अमीन, संबंधित सीओ, सीआई और कर्मचारी शामिल होंगे.

भू-माफियाओं पर सख्ती के निर्देश

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने विधि व्यवस्था और अन्य प्रमुख बिंदुओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें डीआइजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में भू-माफियाओं द्वारा गैरमजरुआ और रैयती जमीन पर अवैध कब्जे पर रोक लगाने तथा रैयतों को फर्जी मामलों में फंसाने की शिकायतों की जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version