रांची. 10 माइल तुपुदाना के रहने वाले दिव्यांग छोटू महली मंगलवार को समाहरणालय पहुंचे. चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों का गुच्छा लिए उन्होंने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात कर धन्यवाद दिया. छोटू महली कई बार दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन दे चुके थे. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने उपायुक्त के जनता दरबार में फरियाद लगायी थी. इसके बाद उनकी पेंशन स्वीकृत हुई और दो महीने की राशि बैंक खाते में आ गयी. इस खुशी में उन्होंने समाहरणालय की सुसज्जा के लिए पौधे भी भेंट स्वरूप दिये. जनता दरबार में कांके अंचल के कामता मौजा में एक ही जमीन की रसीद दो व्यक्तियों के नाम से निर्गत किये जाने का मामला सामने आया. उपायुक्त भजंत्री ने इसे गंभीर मानते हुए जांच का आदेश दिया है. वहीं कांके अंचल के मौजारेंडो में गैरमजरुआ जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर उपायुक्त ने जिलास्तरीय टीम से मापी कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. टीम में जिलास्तरीय पदाधिकारी, अमीन, संबंधित सीओ, सीआई और कर्मचारी शामिल होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें