शिक्षक अभिभावक बैठक में शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा

संत माईकल 2 स्कूल मुरी में शनिवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया.

By VISHNU GIRI | June 28, 2025 6:36 PM
an image

सिल्ली. संत माईकल 2 स्कूल मुरी में शनिवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की गयी. बैठक में कक्षा नवीं एवं दसवीं के छात्र छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे. विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार ने सभी अभिभावकों को स्वागत करते हुए कहा कि छात्रों के समग्र विकास के लिए आपस में बैठक आवश्यक है. जिससे शिक्षक एवं अभिभावक एक साथ मिलकर छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने में मदद मिल सके साथ ही अभिभावक से आग्रह किया कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें. विद्यालय के प्राचार्य सीएल प्रजापति ने अभिभावकों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 2026 से बोर्ड परीक्षा की नई नीति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति देगा. इस बदलाव का उद्देश्य परीक्षा के तनाव को कम करना और छात्रों को अपने स्कोर में सुधार करने का दूसरा मौका देना है. वहीं प्राचार्य ने बच्चों द्वारा स्कूल में की जा रही विभिन्न गतिविधियों के विस्तृत जानकारियां दी. कार्यक्रम का संचालन मनीषा सिंह ने किया. इस मौके पर रमेश गौरांई, वी वेंकट राव, किशोर कुमार, ममता गोस्वामी, वंदना कुमारी, प्रति लता मुंडू, जयंत कुमार, प्रति नंदा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version