रांची. रातू रोड में राइजिंग पाइपलाइन बिछाने को लेकर मंगलवार को जुडको व सड़क का निर्माण कर रही कंपनी केसीसी बिल्डकॉन के लोग आपस में उलझ गये. करीब दो घंटे तक वहां रुकने के बाद जुडको की टीम चली गयी. फिर केसीसी के लोग वहां सड़क निर्माण करने लगे. एक साइड में पाइपलाइन रखी है.
क्या है मामला
रांची में शहरी जलापूर्ति के लिए तिलता से रातू रोड चौक तक मेन राइजिंग पाइपलाइन बिछायी जानी है. पर रातू रोड में फ्लाइओवर के नीचे सड़क का निर्माण हो रहा है. जुडको को समस्या आ रही है कि सड़क निर्माण के बाद पाइपलाइन बिछाना मुश्किल हो जायेगा. दूसरी ओर एनएचएआइ जल्द से जल्द काम पूरा करना चाहता है, ताकि रातू रोड में ट्रैफिक सुगम हो सके.
मेन पाइपलाइन से घरों में कनेक्शन
कंपनी ने काम करने से जुडको को नहीं रोका : साबिर
रांची. केसीसी बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर मो साबिर ने कहा कि उनकी कंपनी ने जुडको को पाइपलाइन बिछाने से नहीं रोका है. कंपनी के किसी भी कर्मी ने रोक टोक नहीं किया है. उनका कहना है कि हमें केवल अपनी योजना और काम से मतलब है. राज्य सरकार सड़क पर काम करेगी, तो वे क्यों रोकेंगे. ऐसा कहना गलत है कि हमलोगों ने काम रोकने का प्रयास किया है. यह सड़क एनएचएआइ की है. न कि कंपनी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है