सिल्ली. स्कूली विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण योजना के तहत सोमवार को सिल्ली प्रखंड के स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरित की गयी. सोमवार को प्रखंड के छह स्कूलों के बीच 250 साइकिलों का वितरण किया गया. सभी बच्चे साइकिल लेकर बेहद खुश हुए. बच्चों ने कहा कि अब हमें स्कूल आने में किसी की मदद की जरूरत नहीं होगी. हम समय से स्कूल पहुंच सकेंगे. साइकिल वितरण करने वाली एजेंसी ने बताया कि प्रखंड के अलग-अलग स्कूलों में कुल 1300 साइकिलों का वितरण किया जाना है. कई चरणों में यह बांटी जा रही है. अब तक 700 साइकिलों का वितरण किया जा चुका है. शेष साइकिलों का वितरण जल्दी ही कर दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें