Ranchi news : दूसरे चरण के लिए मतदाता पर्ची का वितरण पूरा : के रविकुमार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा है कि राज्य में अब तक आदर्श अचार संहिता उल्लंघन के 83 केस दर्ज किये गये हैं. प्रत्याशी आचार संहिता का अनुपालन करें.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:15 PM
an image

रांची. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा है कि राज्य की 38 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदाता पर्ची के वितरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. बच गयी मतदाता पर्चियों को आरओ ऑफिस में जमा कराया गया है. बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है, वहां भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के तहत छूट दी जा रही है. लेकिन, जिलों के बॉर्डर व चेकपोस्टों को एक्टिव रखा गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक आदर्श अचार संहिता उल्लंघन के 83 केस दर्ज किये गये हैं. प्रत्याशी आचार संहिता का अनुपालन करें. अपने पोलिंग एजेंट व कार्यकर्ताओं को भी इसके प्रति सजग रखें. पहले चरण के चुनाव में प्रत्याशियों के चिह्न के अनधिकृत उपयोग से संबंधित कई शिकायतें मिली हैं. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों व उसके 200 मीटर की परिधि में प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रतीक चिह्न का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. मतदान के दिन प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट द्वारा प्रत्याशियों से संबंधित किसी भी प्रकार का पर्चा नहीं बांटना है. वोटर को पोलिंग एजेंट द्वारा सादे कागज पर केवल प्रत्याशी का सीरियल नंबर देने कि अनुमति है. प्रत्याशी का नाम या किसी प्रकार का चिह्न देना प्रतिबंधित है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version