Diwali 2024: दीपोत्सव के रंग में रंगी रांची, हादसों से निबटने के लिए सदर अस्पताल में क्या है तैयारी?
Diwali 2024: दिवाली को लेकर रांची समेत पूरे झारखंड में उत्साह का माहौल है. हर वर्ग उत्साहित है. आतिशबाजी से होनेवाले हादसों से निबटने के लिए सरकारी अस्पतालों में तैयारी की गयी है. रांची सदर अस्पताल भी तैयार है. आइए जानते हैं यहां क्या तैयारियां की गयी हैं?
By Guru Swarup Mishra | October 31, 2024 1:04 PM
Diwali 2024: रांची-आज चारों तरफ दीपावली का उत्साह है. इस दौरान आतिशबाजी से होनेवाले हादसों से निबटने के लिए राजधानी के सदर अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी सामुदायिक केंद्रों को भी अलर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों को भी अलर्ट किया गया है. सदर अस्पताल में तीन शिफ्ट में डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है. पटाखा जलाते वक्त कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि किसी तरह का हादसा न हो.
दीपोत्सव में बरतें सावधानी
दीपोत्सव के रंग में रांची रंग गयी है. पूरे झारखंड में इसका उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच आतिशबाजी से अगर किसी तरह का हादसा हो, तो उससे निबटने के लिए सरकारी अस्पताल भी तैयार हैं. रांची के सदर अस्पताल में भी पूरी तैयारी है. सभी अलर्ट मोड में हैं. आपात स्थिति के लिए पांच बेड रखे गये हैं. इमरजेंसी में उपचार के लिए चिकित्सालयों में बर्न संबंधित दवाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं.
पटाखा जलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
बच्चे, अभिभावकों की देखरेख में ही पटाखा जलायें
पटाखा जलाने की जगह पर एक बाल्टी पानी रखें
कॉटन कपड़ा पहनकर आतिशबाजी करें
जलने के तुरंत बाद शरीर को आराम मिलने तक पानी में डुबा कर रखें
जले स्थान पर बर्फ से सेंके या ऑइंटमेंट, बरनॉल, टूथपेस्ट, सल्फर डायजिन या सिल्वरेक्स क्रीम का लेप लगायें
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।