Diwali 2024: धनतेरस और दिवाली को देखते हुए रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन इलाकों में वाहनों का प्रवेश बंद
Diwali 2024 : धनतेरस और दिवाली के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके तहत कई इलाकों में वाहनों के प्रवेश बंद रहेगा. इसके लिए आम लोगों को वैकल्पिक मार्ग की तलाश करनी होगी.
By Sameer Oraon | October 28, 2024 12:19 PM
Diwali 2024, रांची : रांची में धनतेरस और दीपावली (29 व 30 अक्तूबर) को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात में बदलाव किया है. इसके तहत अपर बाजार में शहीद चौक से किशोरी यादव चौक तक सभी प्रकार के चारपहिया वाहन, ऑटो व ई-रिक्शा का दिन के 12:30 से रात 12:00 बजे तक प्रवेश बंद रहेगा. दोनों तरफ से उक्त वाहनों के आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगायी गयी है. इसलिए इन इलाकों से आने जाने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग की तलाश करनी होगी. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि इसके लिए पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है.
दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) को देखते हुए काली मंदिर (चर्च रोड) से विक्रांत चौक (फतेहउल्लाह रोड) तक दिन के 12:30 से रात 12:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. 2. रेडियम चौक से सुजाता चौक के बीच सभी प्रकार के छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का दिन के 12:30 से रात 12:00 बजे तक प्रवेश बंद रहेगा 3. शहर में सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. सामान्य दिनों में नो इंट्री की अवधि रात 10 बजे तक है. 4. जरूरत पड़ने पर अन्य मार्गों को कुछ देर के लिए डायवर्ट किया जायेगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।