रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि रांची को मॉडल जिला हमारा लक्ष्य बनाना है. यह सुनिश्चित किया जाये कि जिला के कार्यालयों में किसी भी हाल में दलाल और बिचौलिये प्रवेश न कर पायें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कर्मियों को किसी तरह की गुटबाजी या विभागीय राजनीति से बचना चाहिए. साथ ही अनुशासन और मर्यादित आचरण के साथ काम करना चाहिए. उपायुक्त शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में रांची जिले के सभी कार्यालयों के प्रधान लिपिकों और कर्मियों के साथ संवाद कर रहे थे. कार्यक्रम में उच्च व निम्न वर्गीय लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए. संवाद का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन व जनशिकायतों का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करना था. उपायुक्त ने कर्मचारियों से सुझाव मांगे और निर्देश भी दिये.
संबंधित खबर
और खबरें