Home झारखण्ड रांची Political news : झारखंड में आतंकवाद की पाठशाला न लगने दे हेमंत सरकार : भाजपा

Political news : झारखंड में आतंकवाद की पाठशाला न लगने दे हेमंत सरकार : भाजपा

0
Political news : झारखंड में आतंकवाद की पाठशाला न लगने दे हेमंत सरकार : भाजपा
Birsa Munda

रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार से झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवाद की पाठशाला न लगने देने की मांग की है. श्री शाहदेव ने उस घटना पर चिंता जतायी है, जिसमें खुफिया तंत्र ने बताया कि बांग्लादेश का एक दुर्दांत आतंकवादी अब्दुल मनुन बांग्लादेश की सीमा पार कर पाकुड़ पहुंच गया था. उसने वहां दर्जन स्थानीय युवकों को ट्रेनिंग दी थी. श्री शाहदेव ने कहा यह बहुत ही गंभीर मामला है, जब आतंकवादी झारखंड में आतंकवाद की पाठशाला लगा रहे हों और उनके जाने के बाद राज्य के खुफिया तंत्र को इसकी खबर लगती है.

कठोर कार्रवाई की जाये

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब इस मुद्दे पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. स्थानीय स्तर पर जो लोग मदद कर रहे हैं, उन पर भी कानून का शिकंजा कसे. श्री शाहदेव ने कहा कि झारखंड में स्लीपर सेल का पुराना इतिहास रहा है. हाल ही में एक प्रतिष्ठित अस्पताल में स्लीपर सेल के रूप में कार्यरत एक डॉक्टर पकड़ा गया था. इसके अतिरिक्त लोहरदगा सहित कई जिलों में स्लीपर सेल का खुलासा हुआ है. बोध गया बम ब्लास्ट के तार भी रांची से जुड़े थे. हिंदपीढ़ी के एक लॉज से नौ बम बरामद हुए थे, जो बोधगया बम ब्लास्ट में प्रयोग किये गये बमों के समान थे. धुर्वा से सटे सीठियो के जंगल में बमों को फोड़ने की ट्रेनिंग दी गयी थी. श्री शाहदेव ने कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा विषय है. इसलिए हेमंत सरकार से अपेक्षा है कि वह पूरी ताकत लगाकर इन देश विरोधियों को कुचले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version