रांची. चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, (हजारीबाग) के प्रभारी चिकित्सक डॉ सतीश कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. डॉ सतीश कुमार की गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने उनके सरकारी आवास में छापामारी की. इसमें दो लाख 38 हजार 500 रुपये नकद जब्त हुआ. यह जानकारी एसीबी के एसपी आरिफ इकराम ने दी. डॉ सतीश कुमार मोतिहारी (बिहार) जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुमारी देवी चौक के रहने वाले हैं.
संबंधित खबर
और खबरें