Political news : स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के लिए आगे आयें चिकित्सक : सुदेश

आजसू पार्टी की ओर से गुरुवार को बरियातू में चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित की गयी.

By RAJIV KUMAR | July 24, 2025 7:35 PM
an image

रांची.

आजसू पार्टी की ओर से गुरुवार को बरियातू में चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आजसू पार्टी से जुड़े चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने चिकित्सकों से राज्य की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए आगे आने को कहा. उन्होंने कहा कि झारखंड को स्वस्थ, समृद्ध एवं विकसित राज्य बनाने में चिकित्सकों को अहम भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि राज्य के सुदूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता काफी कम है. राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर नहीं है. खाट पर मरीजों को ढोया जा रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की अनुपस्थिति और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है

बैठक में श्री महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों की कमी है. चिकित्सकों की अनुपस्थिति और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक झारखंडी को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो. बैठक को मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, मुख्य प्रशिक्षक संजय बसु मल्लिक एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने भी संबोधित किया. मौके पर डॉ पार्थ परितोष, डॉ संतोष मोदी, डॉ अरुण कुमार, डॉ प्रतीक, डॉ कुंदन, डॉ अभिषेक, डॉ अंबुज, सुमंत मोदी, अमरदीप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version