कानून बनाने की मांग को लेकर घरेलू कामगारों ने निकाली रैली

अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस पर राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन और स्वाश्रयी महिला सेवा संघ के तत्वावधान में सोमवार को जिला स्कूल मैदान से जाकिर हुसैन पार्क तक रैली निकाली

By PRAVEEN | June 17, 2025 12:51 AM
an image

रांची. अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस पर राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन और स्वाश्रयी महिला सेवा संघ के तत्वावधान में सोमवार को जिला स्कूल मैदान से जाकिर हुसैन पार्क तक रैली निकाली गयी. इस दौरान घरेलू कामगारों के लिए राज्य स्तर पर अलग कानून बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. रैली के बाद सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर घरेलू कामगारों की समस्याओं को उठाते हुए उनके समाधान की मांग की गयी. ज्ञापन में कहा गया है कि घरेलू कामगारों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान किया जाये. घरेलू कामगारों के अधिकारों और कल्याण के लिए समग्र और व्यापक कानून बने. कानून बनाने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाये. समिति में श्रम क्षेत्र, महिला एवं बाल कल्याण, समाजशास्त्र और मानवाधिकार के विशेषज्ञों को शामिल किया जाये. इस अवसर पर संगठन की राज्य संयोजक सिस्टर अंशु ने कहा कि घरेलू कामगारों की स्थिति काफी खराब है. उन्हें भी सामाजिक सुरक्षा, काम के घंटे, न्यूनतम वेतन और गरिमापूर्ण कार्य की स्थितियों का अधिकार है. घरेलू काम करनेवाली महिलाओं व युवतियों के साथ उनके नियोक्ता को अच्छा व्यवहार करना चाहिए, जबकि ऐसा नहीं हो रहा. घरेलू कामगारों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार किया जाता है. उन्हें काफी कम वेतन और बिना छुट्टियों के काम करने के लिए मजबूर किया जाता है. कार्यक्रम में अनिपा देवी, रेणु लिंडा, आशा देवी, स्वर्णलता, प्रियंका तिर्की, निर्मला टोप्पो, रीना किस्पोट्टा, रेणुका केरकेट्टा, आशा तिर्की सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version