रांची. डोरंडा ट्रैफिक थाना के प्रभारी प्रभात रंजन तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से घायल हो गये. घटना सोमवार सुबह 10 बजे डोरंडा कॉलेज और एजी मोड़ के बीच घटी. थाना प्रभारी को घुटने और हाथ में चोट आयी, साथ ही उनकी वर्दी फट गयी. इसके बाद थाना प्रभारी ने अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सहयोग से कार (जेएच-01डीएन-9485) को पकड़ कर थाना ले गये. मामले में डोरंडा ट्रैफिक थाना प्रभारी के नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. दिलचस्प पहलू यह है कि घटना के बाद आरोपी की गाड़ी को डोरंडा थाना के हवाले कर दिया गया, लेकिन डोरंडा ट्रैफिक थाना प्रभारी ने रात 10 बजे तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. कार वीके गोप के नाम पर निबंधित है और इसे ड्राइवर चला रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें