Home झारखण्ड रांची ranchi news : जेइइ एडवांस्ड में डीपीएस रांची के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

ranchi news : जेइइ एडवांस्ड में डीपीएस रांची के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

0
ranchi news : जेइइ एडवांस्ड में डीपीएस रांची के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

रांची. दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जेइइ एडवांस्ड में शानदार प्रदर्शन किया है. स्कूल से 50 से अधिक विद्यार्थियों ने जेइइ एडवांस्ड में सफलता प्राप्त की है. नूपुर सिंह ने एआइआर 2139 प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. प्राचार्या डॉ जया चौहान ने कहा कि छात्रों ने एक बार फिर स्कूल, शिक्षक व माता-पिता को गौरवान्वित किया है. अन्य सफल विद्यार्थियों में द्रिप्त दिव्यांश पांडेय (रैंक 2533), आदित्य शौर्य सिंह (रैंक 4393), तेजस तनय (रैंक 5041), वेद वत्सल (रैंक 5049), अन्वेश शेखर (रैंक 5243), प्रियांश प्रत्यूष (रैंक 5791), आकाश साहू (रैंक 6279), सिद्धार्थ शुक्ला (रैंक 8483), रुद्राक्ष राय (रैंक 10816), अर्णव राठौर (रैंक 12808), आर्यव्रत सिंह (रैंक 15781), सक्षम सिंह (रैंक 17179), पलक (रैंक 20997), सिद्धार्थ ओम (रैंक 27779), गौरव कुमार (रैंक 32532) सहित अन्य विद्यार्थी सफल हुए हैं.

जेवीएम श्यामली के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर

जेवीएम श्यामली के विद्यार्थियों ने जेइइ एडवांस्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इसमें विशेष बर्णवाल (एआइआर 549), शौर्य शर्मा (1714), अर्णव पांडेय (1881), आर्यन आदित्य (2367), अर्चित शिवम (2941), आदित्य शिवम (3703), शुभोजीत घोष (4314), वर्दान प्रधान (5222), दिव्यांश मिश्रा (9597), कुमार राजयोग (10053), आरन्या चंद्रा (13219), उत्कर्ष (13570), प्रणमय सिंह (18972), अमन राज (19308), कौशिकी मुखर्जी (22651) और तृषा साल्वी (ओबीसी रैंक 2558) शामिल हैं. प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का यह परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version