डॉ भारती कश्यप को बड़ी जिम्मेदारी, सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए NHM का ऑफिशियल पार्टनर बना वीमेंस डॉक्टर्स विंग IMA झारखंड

Dr Bharti Kashyap Cervical Cancer Eradication Jharkhand: झारखंड में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान चला रहीं नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर भारती कश्यप के साथ नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) ने एक करार किया है. इस करार के तहत आईएमए झारखंड अब एनएचएम के सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान का ऑफिशियल पार्टनर होगा. इस अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने डॉ भारती कश्यप की जमकर तारीफ की है.

By Mithilesh Jha | April 18, 2025 4:44 PM
an image

Dr Bharti Kashyap Cervical Cancer Eradication Jharkhand| झारखंड में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान चला रही वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए झारखंड को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईएमए वीमेंस विंग झारखंड को झारखंड में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का आधिकारिक पार्टनर बनाया है. यह पहला मौका है, जब आईएमए की किसी संस्था को इतने बड़े अभियान की अगुवाई करने की जिम्मेदारी मिली है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एमओयू की कॉपी डॉ भारती कश्यप को देते हुए कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की महिला डॉक्टर्स शाखा के साथ यह एमओयू बरसों से लंबित था. आज यह समझौता धरातल पर उतरा है. पूरे देश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और आईएमए द्वारा की गयी यह ऐतिहासिक और कारगर पहल है, जो सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के लिए भी यह मिसाल बनेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया जायेगा कि वे अपने-अपने जिले में सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग का अभियान चलायें.

देश की सर्वोच्च नेत्र सोसाइटी का पुरस्कार मिलने पर मंत्री इरफान ने अंसारी दी बधाई

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड ऑप्थाल्मोलॉजिकल सोसाइटी को देश की सर्वोच्च नेत्र सोसाइटी का पुरस्कार मिलने पर सोसाइटी की साइंटिफिक कमेटी की चेयरपर्सन डॉ भारती कश्यप को बधाई दी.

सर्वाइकल उन्मूलन अभियान को जारी रखने की जरूरत – डॉ भारती कश्यप

इस अवसर पर वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए झारखंड की चेयरपर्सन डॉ भारती कश्यप ने बताया कि इस अभियान को लगातार जारी रखने की जरूरत है, क्योंकि लक्ष्य से ज्यादा स्क्रीनिंग के बावजूद कुछ जिलों में लक्ष्य से कम स्क्रीनिंग हुई है. उन्होंने कहा कि हर साल लगातार नये केस भी जुड़ते जा रहे हैं. वर्ष 2021 में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर ‘झारखंड मॉडल’ तैयार करके 5 लाख से ज्यादा प्रजनन क्षमता वाली महिलाओं की स्क्रीनिंग की गयी. इसमें सर्वाइकल एरोजन के 2,792 मरीजों को क्रायो उपचार कर उन्हें नया जीवन दिया गया. अगर संदिग्ध मरीजों को समय पर क्रायो उपचार न मिले, तो ऐसे ही मरीजों को सर्वाइकल कैंसर हो जाता है.

आईएमए वीमेन डॉक्टर्स विंग झारखंड ने सर्वाइकल कैंसर के डॉक्टरों का बड़ा नेटवर्क बनाया

डॉ भारती कश्यप ने कहा, ‘हमने देश के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञों के द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्त्री रोग विशेषज्ञों को सर्वाइकल प्री-कैंसर की जांच एवं कोल्पोस्कोपी गाइडेड क्रायो ट्रीटमेंट का विशेष प्रशिक्षण भी दिलवाया. इससे हमने पूरे राज्य में प्रशिक्षित चिकित्सकों का एक बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया है. झारखंड के 14 बड़े सरकारी अस्पतालों में सर्वाइकल कैंसर की जांच और उपचार के लिए डिजिटल कोल्पोस्कोप और क्रायो मशीनें लगवायी गयीं हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नारी शक्ति पुरस्कार विजेता भारती झारखंड में चला रहीं सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान

एमओयू करने के बाद राष्ट्रपति डॉ रामनाथ गोविंद के हाथों नारी शक्ति पुरस्कार प्राप्त कर चुकीं झारखंड की डॉक्टर भारती गुप्ता प्रदेश में सर्वाइकल उन्मूलन अभियान चला रहीं हैं. वर्ष 2014 से अब तक राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए कैंप लगवाये हैं. संदिग्ध मरीजों का ऑन द स्पॉट इलाज किया है. इसके लिए बाकायदा सरकार के सहयोग से राज्य के आदिवासी बहुल और पिछड़े इलाकों में लगातार मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहीं हैं.

सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान में ‘झारखंड मॉडल’ की पूरे देश में हो रही है सराहना

डॉ भारती कश्यप के नेतृत्व में चल रहे सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है. डॉ भारती आईएमए झारखंड के वीमेन डॉक्टर्स विंग की चेयरपर्सन हैं. उन्होंने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक मॉडल तैयार किया है, जिसे ‘झारखंड मॉडल’ नाम दिया गया है. सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान के तहत इस मरीजों की स्क्रीनिंग और इलाज की सफलता को देखते हुए इस मॉड की पूरे देश में चर्चा है.

क्यों जरूरी है यह अभियान?

हमारे देश में 67,000 महिलाओं की मौत हर साल सर्वाइकल कैंसर से हो जाती है. सर्वाइकल कैंसर भारत में दूसरे नंबर का सबसे बड़ा कैंसर है. खास बात यह है कि इस कैंसर का समय रहते इलाज किया जा सकता है. इस कैंसर को होने से रोका जा सकता है. यानी सबसे आसानी से जिस कैंसर की पहचान और इलाज संभव है, उससे 67,000 महिलाओं की मौत हो जाती है, यह चिंता का विषय है. ‘झारखंड मॉडल’ सर्वाइकल कैंसर से होने वाली इन मौतों का आंकड़ा कम से कम करने का अभियान चला रहा है.

अमेरिका में व्याख्यान देंगी रांची की डॉ भारती कश्यप

रांची की जानी-मानी आई सर्जन डॉ भारती कश्यप अमेरिका की यात्रा पर जा रहीं हैं. वह 25 से 30 अप्रैल तक लॉस एंजिलिस में रहेंगी. यहां आयोजित हो रहे अमेरिकन सोसाइटी ऑफ कैटरैक्ट एंड रिफ्रैक्टिव सर्जरी के वार्षिक कॉन्फ्रेंस में अपने दो रिसर्च पेपर पेश करेंगी.

इसे भी पढ़ें

18 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

आधे घंटे में 3 अलर्ट, दुमका समेत में 5 जिलों अगले 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

2.97 लाख महिलाओं को नहीं मिलेंगे ‘मंईयां सम्मान’ के 2500 रुपए, सिर्फ इन लोगों को मिलेंगे

शिक्षा और आदिवासी संस्कृति के संरक्षण को समर्पित था डॉ रोज का जीवन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version