MGM में 2 हादसों के बाद एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव

Dr Irfan Ansari on MGM Hospital Incidents: Dr Irfan Ansari on MGM Hospital Incidents: एमजीएम अस्पताल में हादसों के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी एक्शन में हैं. कहा है कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. अगर अस्पताल में सुरक्षा कारणों से किसी की मौत होती है, तो उसकी जिम्मेदारी उनकी (स्वास्थ्य मंत्री) की होगी. डॉ अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने सिस्टम में बड़े बदलाव के संकेत दिये हैं.

By Mithilesh Jha | May 5, 2025 7:41 PM
an image

Dr Irfan Ansari on MGM Hospital Incidents: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में लगातार 2 दिन हुए हादसों के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी फुल एक्शन में हैं. उन्होंने कहा है कि हर अस्पताल सुरक्षित होगा. सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ अंसारी ने सिस्टम में बड़े बदलाव की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि वह खुद एक डॉक्टर हैं. अपनी आंखों के सामने किसी को मरते नहीं देख सकते. डॉ अंसारी ने कहा है कि झारखंड के सभी अस्पतालों में पुख्ता व्यवस्था की जायेगी.

अस्पताल में सुरक्षा कारणों से मरीज की मौत की जवाबदेही मेरी – डॉ इरफान अंसारी

जमशेदपुर की हालिया घटना से पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब यदि रिम्स या किसी भी अस्पताल में किसी मरीज की मौत सुरक्षा कारणों से होती है, तो उसकी पूरी जवाबदेही उनकी (स्वास्थ्य मंत्री) की होगी. झारखंड के हर अस्पताल को पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जायेगा.

3 दिन में सभी अस्पतालों की रिपोर्ट मांगी

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया है कि राज्य के सभी सदर अस्पतालों, रिम्स के साथ-साथ राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों के भवनों की स्थिति की रिपोर्ट 3 दिन में दें. किन-किन भवनों को मरम्मत की जरूरत है. कौन-कौन से भवन जर्जर हो गये हैं या ध्वस्त किये जाने योग्य हो गये हैं, इसकी विस्तृत जानकारी उन्होंने मांगी है. मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट मिलते ही मरम्मत एवं निर्माण कार्य के लिए तुरंत बजट जारी कर दिया जायेगा.

एमजीएम के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे स्वास्थ्य मंत्री

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर जैसी घटना दोबारा न हो, यह मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह वे खुद पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और उन्हें हरसंभव सहायता सुनिश्चित करेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाना है – डॉ इरफान अंसारी

डॉ इरफान अंसारी ने कहा, ‘पहले क्या हुआ, मैं उसमें नहीं जाना चाहता. जब मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है और खासकर जब मैं खुद एक डॉक्टर हूं, तो मैं अपनी आंखों के सामने किसी को मरते नहीं देख सकता. हमें इस व्यवस्था को मजबूत और बेहतर बनाना है. मैं चाहूंगा कि इसमें आप सभी मेरा साथ दें.’

जमशेदपुर में राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी – स्वास्थ्य मंत्री

डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से जमशेदपुर में राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और पूरी टीम तैनात कर दी गयी है. स्वास्थ्य मंत्री ने साफ किया है कि अब लापरवाही की कोई जगह नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि मरीजों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.

इसे भी पढ़ें : Indian Railways News: रेलवे ने सीनी-कांड्रा में लिया ब्लॉक, 4 ट्रेनों को कर दिया रद्द

इसे भी पढ़ें : झारखंड हाईकोर्ट ने लंबे समय से 67 मामलों में नहीं दिया फैसला, सुप्रीम कोर्ट हुआ नाराज

एमजीएम अस्पताल में 2 दिन में हुए 2 हादसे, 3 की मौत, 3 घायल

एमजीएम अस्पताल में 3 दिन में 2 दुर्घटनाएं हो गयीं. इसमें 3 लोगों की मौत हो गयी और 3 लोग घायल हो गये. शनिवार को पहली घटना हुई, जब मेडिसिन विभाग में छज्जा गिर जाने से 4 लोग दब गये. इसमें 2 मरीजों समेत 3 लोगों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. अगले ही दिन रविवार को गाइनी विभाग में मरीज को देख रही एक डॉक्टर ऐसी ही एक दुर्घटना में घायल हो गयीं.

इसे भी पढ़ें

5 मई को रांची, धनबाद, जमशेदपुर समेत झारखंड के 24 जिलों में क्या है एलपीजी सिलेंडर का रेट

Vishu Sendra Festival: ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ दलमा पहुंचे 2-3 हजार सेंदरा वीर, घने जंगलों में कूच करेंगे

रांची में मां बगलामुखी महोत्सव पर भंडारा और सहस्रार्चन

शादी से लौट रहे मां-बेटे कंटेनर में दबे, घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाले गये शव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version