कल्पना सोरेन की जीत के बाद, झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन पर क्या बोले डाॅ रामेश्वर उरांव

कांग्रेस कोटे के मंत्रिपद को लेकर डाॅ रामेश्वर उरांव ने कहा कि अभी इसपर कोई बात नहीं हुई है, हालांकि पद खाली है तो उसे भरा जाना चाहिए.

By Rajneesh Anand | June 16, 2024 6:02 PM
an image

Kalpana Soren :विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, संभव है कि नवंबर में चुनाव हो जाए और उसके लिए चुनावी प्रक्रिया पहले से शुरू हो जाएगी, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि इन हालात में झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन होगा. चंपाई सोरेन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और सभी उन्हें सहयोग भी कर रहे हैं. कल्पना सोरेन चुनाव जीतकर आई हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि नेतृत्व परिवर्तन होगा. उक्त बातें झारखंड के वित्तमंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव ने प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में कही.डाॅ रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस बार का चुनाव किसी खास व्यक्ति के नेतृत्व में नहीं लड़ा जाएगा, बल्कि हम झामुमो के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, इसकी वजह यह है कि प्रदेश में हमारा गठबंधन है और झामुमो एक बड़ी पार्टी है. सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और निश्चित तौर पर हमें सफलता मिलेगी.

कांग्रेस कोटे का मंत्रिपद भरने पर अभी नहीं हुई बात

आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद कांग्रेस कोटे का जो मंत्रिपद खाली हुआ है उसे भरने को लेकर रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह जरूर होना चाहिए, जो पद खाली हैं, उन्हें भरा जाना चाहिए. लेकिन अगर हम यह कहें कि किसी खास व्यक्ति के नाम पर चर्चा हुई है या सहमति बनी है तो अभी तक किसी नाम पर चर्चा पार्टी में नहीं हुई है. केंद्र सरकार के भविष्य पर बात करते हुए डाॅ रामेश्वर उरांव ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल और तीसरे कार्यकाल में फर्क तो है ही और यह सबको पता है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं है. ऐसे में सरकार पर अंकुश तो होगा ही, जहां तक बात सरकार के भविष्य की है, तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि सरकार चलेगी क्योंकि एनडीए को बहुमत है और घटक दल मिलकर सरकार चला लेंगे.

Also Read : जमशेदपुर के दो शातिर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबोचा, जानें पूरी स्टोरी

T20 World Cup 2024: एंजेलो मैथ्यूज का आया बड़ा बयान, कहा- ‘हमने पूरे देश…’

NEET Row: शिक्षा मंत्री ने माना NTA में सुधार की जरूरत, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

मैं अभी थका नहीं हूं पार्टी की सेवा में समर्पित हूं

विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह तो पार्टी तय करेगी कि मुझे किस भूमिका में रखना है. मैंने अभी कुछ तय नहीं किया है, मैं पार्टी की सेवा में हूं, जो आदेश होगा वो करूंगा. हां, यह बात तो है कि मैं अभी थका नहीं हूं और चुनाव लड़ने से मुझे कोई परहेज भी नहीं है. अभी मैं पार्टी को सेवा देने के लिए तत्पर हूं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version