Education News : सीयूजे की डॉ शिखा चौरसिया को मिला 40 लाख रुपये का रिसर्च प्रोजेक्ट

सीयूजे की इंजीनियरिंग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षक डॉ शिखा चौरसिया को भारत सरकार के हायर एडुकेशन फाइनेंसिंग एजेंसी (एचइएफए) द्वारा सीएसआर के तहत 40 लाख रुपये का रिसर्च प्रोजेक्ट मिला है.

By PRADEEP JAISWAL | May 2, 2025 6:08 PM
feature

रांची (विशेष संवाददाता). केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) की इंजीनियरिंग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षक डॉ शिखा चौरसिया को भारत सरकार के हायर एडुकेशन फाइनेंसिंग एजेंसी (एचइएफए) द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत 40 लाख रुपये का रिसर्च प्रोजेक्ट मिला है. भारत सरकार ने स्टैंडराइजेशन ऑफ ग्रैविटी बेसेस माइक्रो इरीगेशन सिस्टम फॉर ट्राइबल फॉर्मर्स ऑफ छोटानागपुर प्लेटू रीजन, झारखंड विषय पर रिसर्च प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है. हेफा केनरा बैंक और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है. इस प्रोजेक्ट के तहत उन्हें चालीस लाख रुपये मिलेंगे. इसमें उन्हें राज्य के सिंचाई संबंधित समस्या के समाधान पर कार्य करना होगा. इस प्रोजेक्ट के बारे में डॉ चौरसिया ने बताया कि इससे झारखंड राज्य के अधिकतर किसानों को लाभ होगा. जो क्षेत्र की फसल गहनता में वृद्धि करके टुकड़े भूमि जोत वाले छोटे और मझौले किसानों को फायदा पहुंचायेगा. छोटे पैमाने की ड्रिप सिंचाई प्रणाली के तहत ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र को सिंचाई व्यवस्था दी जा सकती है. इस प्रोजेक्ट से झारखंड राज्य की सिंचाई क्षमता को बढ़ावा मिलेगा और पैदावार बढ़ेगी. कुलपति प्रो केबी दास सहित शोध एवं विकास डीन प्रो अरुण कुमार पाढ़ी, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रो अजय सिंह ने बधाई दी है. डॉ चौरसिया ने आइआइटी कानपुर से हाइड्रोलिक्स और जल संसाधन इंजीनियरिंग में पीएचडी की हैं व गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version