हेमंत कैबिनेट के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलने के फैसले पर बरसे बाबूलाल मरांडी

Dr Shyama Prasad Mookerjee University News: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार का यह निर्णय न तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सम्मान में है, न ही महान स्वतंत्रता सेनानी वीर बुधु भगत के योगदान को उचित सम्मान देता है. उन्होंने कहा कि सरकार वास्तव में वीर बुधु भगत को सम्मानित करना चाहती थी, तो उनके नाम पर एक नया विश्वविद्यालय स्थापित कर सकती थी. एक महान विभूति के नाम को हटाकर दूसरे महान विभूति के नाम पर संस्थान का नामकरण करना दोनों के व्यक्तित्व, विरासत और सम्मान को कम करता है.

By Mithilesh Jha | May 8, 2025 10:05 PM
an image

Dr Shyama Prasad Mookerjee University Ranchi Name Change: हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलने के प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी दे दी. इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ा ऐतराज किया है. बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा है कि झारखंड सरकार का श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलकर वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय करने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने इसे गलत परंपरा की शुरुआत करार दिया. मरांडी ने कहा कि इस तरह के कदम संस्थानों की स्थिरता और इतिहास के प्रति सम्मान को कमजोर करते हैं.

निर्णय न तो श्यामा प्रसाद के सम्मान में, न वीर बुधु भगत के – मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार का यह निर्णय न तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सम्मान में है, न ही महान स्वतंत्रता सेनानी वीर बुधु भगत के योगदान को उचित सम्मान देता है. उन्होंने कहा कि सरकार वास्तव में वीर बुधु भगत को सम्मानित करना चाहती थी, तो उनके नाम पर एक नया विश्वविद्यालय स्थापित कर सकती थी. एक महान विभूति के नाम को हटाकर दूसरे महान विभूति के नाम पर संस्थान का नामकरण करना दोनों के व्यक्तित्व, विरासत और सम्मान को कम करता है.

बाबूलाल मरांडी ने फैसला तुरंत वापस लेने की मांग की

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह तत्काल इस निर्णय को वापस ले और वीर बुधु भगत के नाम से एक नये विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा करे. ऐसा कदम वीर बुधु भगत के सम्मान में एक स्थायी और सार्थक पहल होगी, जिसमें राज्य के विकास के नये अवसर भी पैदा होंगे. इस सकारात्मक पहल में सरकार को विपक्ष का पूर्ण समर्थन रहेगा, क्योंकि इससे राज्य के युवाओं के लिए शिक्षा के नये अवसर उपलब्ध होंगे और वीर बुधु भगत की विरासत सार्थक रूप से संरक्षित होगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम में होगा संशोधन

झारखंड कैबिनेट की आज दोपहर बाद बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. बैठक में 34 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. इसमें 34वां फैसला डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलने से संबंधित है. विश्वविद्यालय का नाम बदलने के लिए कैबिनेट ने झारखंड राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2017 में संशोधन की स्वीकृति दी.

इसे भी पढ़ें

1000 करोड़ के फर्जी GST बिल मामले में जमशेदपुर का कारोबारी विक्की भालोटिया गिरफ्तार, कैश बरामद

Jharkhand Cabinet Decisions: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने 34 प्रस्तावों को दी मंजूरी, यहां देखें एक-एक फैसला

Kal Ka Mausam: झारखंड में कल कैसा रहेगा मौसम, क्या कहता है वेदर डिपार्टमेंट

रांची की डॉ भारती कश्यप ने अमेरिकन नेत्र सोसाइटी के कॉन्फ्रेंस में पेश किये 2 रिसर्च पेपर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version