Draupadi Murmu Jharkhand Visit: रांची-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय (31 जुलाई और 1 अगस्त) दौरे पर झारखंड आ रही हैं. वे देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. धनबाद में आईआईटी (आईएसएम) के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी. देवघर, रांची और धनबाद आगमन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा की गयी. उन्होंने अधिकारियों को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने समेत अन्य आवश्यक व्यवस्था समय रहते पूरी करने का निर्देश दिया. सावन महीने में देवघर में श्रद्धालुओं के कांवरिया पथ को बिना बाधित किए राष्ट्रपति को एयरपोर्ट से एम्स तक ले जाने के लिए अलग मार्ग तय किया गया. पहले 10-11 जून को राष्ट्रपति का झारखंड दौरा अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया था.
इन्हें बनाया गया है नोडर अफसर
झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की व्यवस्था तय करते हुए उसकी जवाबदेही संबंधित विभागों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अन्य व्यवस्था की निगरानी बतौर नोडल पदाधिकारी वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और आईजी अखिलेश कुमार झा करेंगे. पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जवाबदेही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की होगी. देवघर, धनबाद और रांची के उपायुक्तों ने समीक्षा के दौरान राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के कार्यक्रमों को पूरे प्रोटोकॉल के साथ संपन्न कराने का ब्लू प्रिंट साझा किया.
ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान पहुंचे रांची, यहां दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
विस्तृत चर्चा के बाद तय की गयी जवाबदेही
तैयारियों की समीक्षा के दौरान मंच व्यवस्था के प्रारूप, राष्ट्रपति के प्रत्येक कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी को नामित करना, देवघर, धनबाद और रांची में अगवानी और विदाई के दौरान उपस्थित रहनेवाले महानुभावों की सूची, एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट और बुके की व्यवस्था, राष्ट्र गान की व्यवस्था, कारकेड की व्यवस्था, आउट राइडर्स की व्यवस्था, फोटोग्राफरों के लिए खुली जीप की व्यवस्था, बैगेज वैन एवं बैगेज कर्मी तथा छाता की व्यवस्था, देवघर एयरपोर्ट से एम्स तक पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था और मंच से संबोधित करनेवाले महानुभावों की सूची पर विस्तृत चर्चा के बाद जवाबदेही तय की गयी.
ये भी पढ़ें: झारखंड में आसमान से बरसी मौत, दो महिलाओं की गयी जान, दो की हालत गंभीर, धनरोपनी के दौरान हुआ हादसा