डीसी ने दिये जरूरी दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीसी ने एम्स परिसर में कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने एयरपोर्ट, सर्किट हाउस और बाबा मंदिर की रूटलाइन का भी निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों, लाइन एजेंसी और नगर निगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रपति के हाथों 50 छात्र-छात्राओं को मिलेगा मेडल
बता दें कि देवघर एम्स में 11 जून को एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले स्टूडेंट्स का पहला दीक्षांत समारोह होने वाला है. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. यह कार्यक्रम देवघर एम्स के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा. राष्ट्रपति 11 जून को दोपहर ढाई बजे के करीब दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगी. देवघर एम्स के एमबीबीएस के पहले बैच के 50 छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा.
एम्स में तैयारियां शुरु
इधर, एम्स प्रबंधन ने समारोह में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राज्य सरकार के साथ समन्वय कर तैयारियां करनी शुरु कर दी है. कार्यक्रम को लेकर ऑडिटोरियम को डेकोरेट किया जा रहा है. बताया गया कि ऑडिटोरियम में एक हजार लोगों के बैठने की सुविधा रहेगी. समारोह में कम समय में देवघर एम्स की उपलब्धियों के साथ-साथ विस्तृत सेवाओं का प्रेजेंटेशन भी दिखाया जायेगा. साथ ही पास आउट होने वाले स्टूडेंट्स द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें
Maiya Samman Yojana: मंईयां योजना को लेकर बड़ा अपडेट, 7 हजार लाभुकों का कटेगा नाम, ये है वजह
Liquor Raid Ranchi: लाइन होटल में कहां से आयी इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, पुलिस हैरान, मालिक गिरफ्तार