राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे देवघर एम्स के 50 स्टूडेंट्स, प्रबंधन ने शुरु की तैयारियां

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है. इसे लेकर शहर के डीसी और एसपी ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. एम्स प्रबंधन ने भी कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

By Rupali Das | May 31, 2025 8:19 AM
an image

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को दो दिवसीय दौरे पर देवघर आ रही हैं. यहां राष्ट्रपति 11 जून को बाबा धाम में पूजा-अर्चना करेंगी और देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. उनके प्रस्तावित आगमन को लेकर शुक्रवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने एयरपोर्ट, बाबा बैद्यनाथ मंदिर और कार्यक्रम स्थल देवघर एम्स का निरीक्षण किया. इन तीनों जगहों पर डीसी-एसपी ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा और संबंधित अधिकारियों को फुलप्रूफ इंतजाम करने का निर्देश दिया.

डीसी ने दिये जरूरी दिशा-निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीसी ने एम्स परिसर में कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने एयरपोर्ट, सर्किट हाउस और बाबा मंदिर की रूटलाइन का भी निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों, लाइन एजेंसी और नगर निगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रपति के हाथों 50 छात्र-छात्राओं को मिलेगा मेडल

बता दें कि देवघर एम्स में 11 जून को एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले स्टूडेंट्स का पहला दीक्षांत समारोह होने वाला है. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. यह कार्यक्रम देवघर एम्स के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा. राष्ट्रपति 11 जून को दोपहर ढाई बजे के करीब दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगी. देवघर एम्स के एमबीबीएस के पहले बैच के 50 छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा.

एम्स में तैयारियां शुरु

इधर, एम्स प्रबंधन ने समारोह में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राज्य सरकार के साथ समन्वय कर तैयारियां करनी शुरु कर दी है. कार्यक्रम को लेकर ऑडिटोरियम को डेकोरेट किया जा रहा है. बताया गया कि ऑडिटोरियम में एक हजार लोगों के बैठने की सुविधा रहेगी. समारोह में कम समय में देवघर एम्स की उपलब्धियों के साथ-साथ विस्तृत सेवाओं का प्रेजेंटेशन भी दिखाया जायेगा. साथ ही पास आउट होने वाले स्टूडेंट्स द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें 

Maiya Samman Yojana: मंईयां योजना को लेकर बड़ा अपडेट, 7 हजार लाभुकों का कटेगा नाम, ये है वजह

Liquor Raid Ranchi: लाइन होटल में कहां से आयी इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, पुलिस हैरान, मालिक गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version