Dream 11 ने बदल दी झारखंड के दर्जी की किस्मत, कभी मुश्किल से चलाता था गुजारा, अब यहां ढूंढ रहा नया आशियाना
Dream 11: चतरा का रहने वाला शाहिद ड्रीम 11 पर तीन करोड़ रुपये जीतने के बाद राजधानी रांची में वह नया ठिकाना ढूंढ रहा है. वह 49 रुपये में ड्रीम-11 पर टीम बनाकर तीन करोड़ रुपये जीत चुका है.
By Sameer Oraon | April 26, 2025 3:19 PM
चतरा : फैंटसी ऐप ड्रीम-11 के तहत कई लोगों की जिंदगी बदल चुकी है. भले ही इस खेल में आर्थिक जोखिम खतरा है लेकिन आज भी करोड़ों लोग इसमें अपनी किस्मत आजमाते हैं. इसके माध्यम से कई लोगों का आज भाग्य बदल गया है. इन्हीं में एक है चतरा के रहने वाले शाहिद. जो पेशे से एक दर्जी हैं. 25 मार्च 2025 को इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के पांचवें मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में 49 रुपये लगाकर अपनी टीम बनायी. जब मैच खत्म हुआ तो वह 3 करोड़ रुपये जीत चुका था.
इतनी बड़ी राशि जीतने वाला पहला शख्स
इस फैंटसी ऐप पर इतनी बड़ी राशि जीतने वाला वह पहला शख्स था. इससे पहले इसी जिले का एक व्यक्ति 1 करोड़ रुपये जीता था. कभी मुश्किल से पैसे कमाकर अपना परिवार चलाना वाला शाहिद रांची में नया आशियाना बनाने के लिए जगह ढूंढ रहा है. एक शानदार फ्लैट लेने के वह कई लोगों से संपर्क कर रहा है. अभी चतरा में वह एक खपरैल मकाम में रहता है. इससे पहले भी वह कई बार टीम बनाया लेकिन कभी सफलता मिली. 3 करोड़ रुपये जीतने के बाद उनके माता पिता का खुशी का ठिकाना नहीं था.
इससे पहले साल 2023 में गिरिडीह जिले के गावां के रहनेवाले के कुंदन कुमार मोदी भी रातोंरात करोड़पति बन चुके हैं. उन्होंने महज 49 रुपये लगाकर अपनी बनायी और 1 करोड़ रुपये जीत लिये. हालांकि उन्होंने आईपीएल में टीम बनायी थी. वह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया हो रहे मुकाबले में आजमा रहे थे. उन्होंने बताया था कि वह उस दिन पांच टीम बनाया था. इनमें एक नंबर की टीम से उन्होंने बड़ी जीत हासिल की और एक करोड़ रुपए जीत लिये.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।