ये जीत चुके हैं एक करोड़
गिरिडीह जिले के गावां के युवा आशादीप ट्रैक्टर पार्ट्स के कुंदन कुमार मोदी और हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र की भराजो पंचायत के अमनारी के करमाटांड़ के सोनू कुमार ने पिछले दिनों ड्रीम 11 से एक करोड़ जीता था. इस तरह ये रातोंरात करोड़पति बन गए थे. कुंदन कुमार मोदी ने एक करोड़ रुपए जीतने पर खुशी जाहिर की थी. इसके साथ ही नसीहत भी दी थी कि इसे सोच समझकर ही खेलें, नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे. लोगों को ऐसे जोखिम भरा खेल खेलने से तो बचना चाहिए. अपनी समझदारी से नहीं खेलने पर भारी आर्थिक नुकसान व जमा पूंजी बर्बाद होने की आशंका बनी रहती है.
Also Read: Naukri 2023: इंटरमीडिएट पास हैं, तो झारखंड की टिनप्लेट कंपनी में नौकरी का है अच्छा मौका, जल्द करें आवेदन
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में एक करोड़ जीते
कुंदन कुमार मोदी ने ड्रीम 11 में महज 49 रुपए लगाकर एक करोड़ रुपए जीत लिए थे. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में एक करोड़ रुपए का इनाम कुंदन ने जीता था. कुंदन ने बताया था कि करीब पांच वर्षों से ड्रीम 11 में टीम लगा रहे थे. करीब 3000 टीम लगा चुके हैं.
Also Read: झारखंड:सीएम हेमंत सोरेन दुमका में बोले, केंद्र सरकार बकाया देती तो गैस सिलेंडर 500 में और पेंशन 2500 रुपए देता
आठवीं पास युवक की बदली तकदीर
हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र की भराजो पंचायत के अमनारी के करमाटांड़ के सोनू कुमार की किस्मत बदल गयी है. इन्होंने भी ड्रीम 11 से पिछले दिनों एक करोड़ जीत लिए हैं. सोनू बताते हैं कि कभी सपने में भी उन्होंने नहीं सोचा था कि वह करोड़पति बन जाएंगे. वे महज आठवीं पास हैं. वे पिछले एक साल से टीम बना रहे थे. लगातार निराशा हाथ लग रही थी, लेकिन इस बार उनका भाग्य खुल गया और बड़ी रकम हाथ लगी. पिछले दिनों भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच में 49 रुपये की टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते थे.
Also Read: Jharkhand Tourist Places: अद्भुत सौंदर्य से सैलानियों का मन मोह रहा दशम फॉल, उमड़ रही पर्यटकों की भीड़