खलारी के करकट्टा में पेयजल का संकट, एकमात्र चानक कुआं पर निर्भर हैं सैकड़ों लोग

खलारी के करकट्टा एवं खिलानधौड़ा में कई वर्षों से पेयजल का बड़ा संकट है. लोग प्रतिदिन पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.

By DINESH PANDEY | June 16, 2025 6:26 PM
an image

खलारी. खलारी के करकट्टा एवं खिलानधौड़ा में कई वर्षों से पेयजल का बड़ा संकट है. लोग प्रतिदिन पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में वहां के लोग खिलानधौड़ा स्थित प्रसिद्ध 60 साल से ज्यादा पुराने चानक कुआं या दूर-दराज से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं. वहीं इन दिनों पड़ रही गर्मी के कारण पानी की समस्या ज्यादा हो गयी है. जानकारी के अनुसार करकट्टा क्षेत्र में पेयजल के लिए एक भी डीप बोर की व्यवस्था नहीं है, जहां से लोग पीने के लिए पानी ला सकें. जिसके कारण लोग दूर-दराज से पेयजल की व्यवस्था में दिनभर लगे रहते हैं. हालांकि एक दशक पूर्व सीसीएल द्वारा करकट्टा बिजली घर सब-स्टेशन के नजदीक डीप बोर से पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. परंतु पांच वर्ष बाद वो भी खराब हो गया. उसके बाद पुनः वहीं कुछ दूरी पर डीप बोर कर सबमर्सिबल डाला गया. वो भी तीन वर्ष बाद खराब हो गया. उसके बाद से अब तक वहां डीप बोर की व्यवस्था नहीं की गयी. करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी एवं खिलानधौड़ा की आबादी व्यापक जल संकट से जूझ रही है. इस इलाकों के आसपास के जल स्रोत सूख गये हैं. दिन भर मशक्कत के बाद जहां-तहां से थोड़ा पेयजल की व्यवस्था हो पाती है, जिससे जिंदगी कट रही है. उल्लेखनीय है कि खलारी प्रखंड की आधी आबादी कोयले की खान से घिरी है. इस कारण वैसे इलाकों में लगभग चापानल और कुआं सफेद हाथी साबित हो रहा है. हालाकि इन इलाकों में पिछले वर्ष विधायक फंड से बोर किया गया, लेकिन कहीं का बोर सक्सेस नहीं किया. जिसका मुख्य कारण कोयले की खान नजदीक होना बताया जा रहा है. जानकार बताते हैं कि इस इलाकों में नॉर्मल बोर के जगह डीप बोर ही सक्सेस हो सकते हैं.

पेयजल सुविधा बहाल कराये सीसीएल : ग्रामीण

कोयले की खान होने के कारण इलाके के डीप बोर में नहीं आता है पानी

फोटो:-16खलारी01:-खलारी के खिलान धौड़ा स्थित चानक कुआं से पानी भरते लोग.

फोटो:-16खलारी02:- करकट्टा बिजली घर के पीछे बेकार स्थित टंकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version