सिरका पंचायत क्षेत्र में पेयजल संकट

ठीक से अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई है कि सिरका पंचायत के आधा दर्जन गांवों में पेयजल संकट उत्पन्न गया है.

By JITENDRA | March 12, 2025 10:10 PM
an image

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

ठीक से अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई है कि सिरका पंचायत के आधा दर्जन गांवों में पेयजल संकट उत्पन्न गया है. मामले को लेकर मुखिया रौशनलाल मुंडा के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रांची पूर्वी के कार्यपालक अभियंता से मिला. मुखिया ने विभाग से पंचायत में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है. बताया कि पंचायत के सिरका, सुनुवा बेड़ा, सिमरबेडा, लोहरा टोला, महली टोला, सलया टुंगरी, मुंडा टोली, ढवंठा टुंगरी, जिनगा टोली, चट्टान टोली में पेयजल की गंभीर समस्या है. इन टोलों में नल जल मिशन के तहत पाइप भी नहीं बिछाये गये हैं. योजना का क्रियान्वयन सिर्फ कागजों पर किया गया है. हालांकि विभाग चिह्नित टोलों में माॅडल दो (सोलर जलमीनार) लगाये हैं. मुखिया ने बताया कि कार्यपालक अभियंता ने इस संबंध में कहा कि सर्वे के अनुरूप पेयजल के लिए पाइप बिछायी गयी है. तत्काल इस समस्या का समाधान संभव नहीं है. मुखिया रौशन मुंडा व ग्रामीणों ने पेयजल संकट का शीघ्र समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. मौके पर ग्राम प्रधान बाबूलाल मुंडा, रामजीत नायक, किशुन महतो, विजय चौधरी, सोमरा मुंडा, सोहन महतो, जलेश आदि मौजूद थे.

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रांची पूर्वी के कार्यपालक अभियंता से मिला प्रतिनिधिमंडल

पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान नहीं करने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन करने की चेतावनीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version